यूपी/सुल्तानपुर-जनपद में भ्रष्टाचार में आरोपी ग्राम प्रधानों की जांच शुरू-मेनका गांधी,लाडली दिवस का हुआ शुभारंभ,
निजामपट्टी में 45 लाख रुपये की लागत से सखी वन स्टाप सेन्टर का शिलान्यास किया जायेगा। इस सेंटर पर किसी भी कारण से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए डाक्टर, नर्स, पुलिस एवं वकील आदि की व्यवस्था होगी
यूपी/सुल्तानपुर-जनपद में भ्रष्टाचार में आरोपी ग्राम प्रधानों की जांच शुरू-मेनका गांधी,लाडली दिवस का हुआ शुभारंभ,
♦भ्रष्टाचार में आरोपी ग्राम प्रधानों की जांच शुरू हो गई है, उन्होंने कहा की यह जांच केवल एक ही बार होनी चाहिए।जांच के नाम पर प्रधानों को बार-बार परेशान नही किया जाना चाहिए-मेनका गांधी
♦देश को आगे बढ़ाने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बड़ा योगदान किसी का नहीं है,क्योंकि इन्हीं के माध्यम से हम कुपोषण से लड़ रहे हैं-मेनका गांधी
♦आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका शिक्षकों व डाक्टरों से भी बढ़कर है।आंगनवाड़ी अपने बच्चों का ख्याल रखें तो देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता है-मेनका गांधी
♦ गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे में सुल्तानपुर जिले को सखी सेंटर ट्रामा सेंटर, सीटी स्कैन सेंटर एवं 72 हेल्थ वेलनेस सेंटर जैसी कई सौगातें देने की बात भी कही है।-मेनका गांधी
♦कही लेखपाल, पुलिस आपको परेशान करती हो आपको मेरी मदद की जरूरत हो तो समझिए मै हूँ।-मेनका गांधी
♦निजामपट्टी में 45 लाख रुपये की लागत से सखी वन स्टाप सेन्टर का शिलान्यास किया जायेगा। इस सेंटर पर किसी भी कारण से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए डाक्टर, नर्स, पुलिस एवं वकील आदि की व्यवस्था होगी-मेनका गांधी
सुलतानपुर। दो दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर पहुंची सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने आज दूबेपुर ब्लाक के जुड़ूपुर गांव में आगनबाडी केंद्र पर राष्ट्रीय पोषण माह पर लाडली दिवस का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद मेनका गांधी ने कहा इस देश को आगे बढ़ाने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से बड़ा योगदान किसी का नहीं है,क्योंकि इन्हीं के माध्यम से हम कुपोषण से लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को यह समझना चाहिये कि देश की वह फौज है,जो दो वर्ष से कम उम्र के बच्चो के कुपोषण से संघर्ष कर रही है। उन्होंने कहा की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका शिक्षकों व डाक्टरों से भी बढ़कर है।आंगनवाड़ी अपने बच्चों का ख्याल रखें तो देश को आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता है ।आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से कुपोषित बच्चों को पोषित करने के लिए कई टिप्स भी श्रीमती गांधी ने दिए उन्होंने कहा कि कुपोषण के विरुद्ध व्यापक स्तर पर संघर्ष किया जा रहा है। जिसकी सफलता के लिए नागरिकों को भी अपने दायित्वों का निर्वहन करना पड़ेगा।श्रीमती गांधी ने कहा आज देश की सबसे खतरनाक कोई चीज है तो वह है कुपोषण दो वर्ष के पहले यदि बच्चा कुपोषण का शिकार हो जाता है तो वह मंदबुद्धि का हो जाता है हमें मंदबुद्धि के बच्चे नहीं चाहिए।यहा पर उन्होने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सेवा भाव से काम करने की शपथ दिलाई। यहा पर श्रीमती गांधी ने एक छोटे बच्चे को गोद में लेकर अन्न प्रासन भी कराया।
जुड़ूपुर में पत्रकारों से वार्ता के दौरान पुछे गये सवाल पर सांसद श्रीमती गांधी ने कहा की भ्रष्टाचार में आरोपी ग्राम प्रधानों की जांच शुरू हो गई है, उन्होंने कहा की यह जांच केवल एक ही बार होनी चाहिए।जांच के नाम पर प्रधानों को बार-बार परेशान नही किया जाना चाहिए।श्रीमती गांधी ने अपने दो दिवसीय दौरे में सुल्तानपुर जिले को सखी सेंटर ट्रामा सेंटर, सीटी स्कैन सेंटर एवं 72 हेल्थ वेलनेस सेंटर जैसी कई सौगातें देने की बात भी कही है। उनके समर्थकों पर हो रहे हमले के सवाल पर श्रीमती गांधी ने कहा के आरोपी पूर्व विधायक के विरुद्ध लगातार मुकदमें पंजीकृत किए जा रहे हैं, पुलिस अपना काम कर रही है।
सांसद मेनका संजय गांधी ने बंधुआ कला गांव में जनता से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा मै यहां मां के रूप में हर जाति हर शख्स के लिए अच्छा करने के लिए आई हूं। मैं आपके लिए बड़े बड़े काम तो कर ही रही हूं जैसे सुलतानपुर का रेलवे स्टेशन ठीक किया है, कादीपुर में बस अड्डा ठीक होने जा रहा है, कादीपुर में रेलवे टिकट बुकिंग सेंटर चालू हो चुका है, जयसिंहपुर एवं कादीपुर में फायर स्टेशन विल्डिंग का शिलान्यास कर चुकी हूं आदि। मै आपके व्यक्तिगत काम भी कर रही हूं। कही लेखपाल, पुलिस आपको परेशान करती हो आपको मेरी मदद की जरूरत हो तो समझिए मै हूँ। मैने आपके व्यक्तिगत कार्यो के समाधान के लिए अपना कार्यालय खोला है जिसे मेरे प्रतिनिधि रणजीत सिंह देखते है आप लिखित में उनको अपनी समस्या बताए उसका तत्काल समाधान किया जायेगा।
जैतापुर गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा मै हर दफे जब आती हूं तो कुछ न कुछ नया काम लेकर आती हूं। मैं प्रत्येक महीने में दो दफा आती हूं। मैं चुनाव के बाद 110 दिनों में 9 बार आ चुकी हूं। मैं अबतक 150 गावों में लोगों से सीधा संवाद कर चुकी हूं। और मैं प्रयास कर रही हूं कि इस वर्ष के अंत तक एक हजार गांवों में जा सकू। मैं जब यहा नही रहती तब भी मै डेली 50-60 लोगों से वार्ता कर आप जिले वासियों की सुख दुःख को पूछती रहती हूं।सुलतानपुर मेरा घर है। मैं एक मां के रुप में आपकी सेवा करने आई हूं।
आज श्रीमती गांधी सुलतानपुर विधान सभा अन्तर्गत दूबेपुर ब्लाक में लगभग डेढ़ दर्जन गांवों में जाकर ग्राम वासियों से सीधा संवाद किया। लोगों की शिकायतों व समस्याओं को सुना। मेनका संजय गांधी ने अमेठा, भाई (सराय), चंदईपुर , अलहदादपुर, भांदा, बहरौली, अहिमाने, दूबेपुर, हरदासपुर, मुरलीनगर एवं ढकवा गांव में ग्राम वासियों से सीधा संवाद स्थापित करते हुए कहा कि आपके क्षेत्र एवं धनपतगंज क्षेत्र में कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त करने के लिए दो थाने धनपतगंज एवं बंधुआकला में खुलवाने के लिए काम तेजी से चल रहा है। आपके स्वास्थ्य के लिये 72 हेल्थ वेलनेस सेंटर जिसकी एक की लागत सात लाख रुपये है का कल शिलन्यास करूगी।
उन्होने बताया कि कल जिले में ट्रामा एवं सीटी स्कैन सेंटर का लोकार्पण कर जनता की सेवा के लिए समर्पित किया जायेगा। उन्होने आगे कहा सुलतानपुर शहर की जाम की समस्या खत्म करने के लिये 15 करोड़ रुपये की लागत का प्रोजेक्ट बन चुका है उस पर जल्द ही काम शुरू होगा। शहर से सटे हुए गांव निजामपट्टी में 45 लाख रुपये की लागत से सखी वन स्टाप सेन्टर का शिलान्यास किया जायेगा। इस सेंटर पर किसी भी कारण से पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए डाक्टर, नर्स, पुलिस एवं वकील आदि की व्यवस्था होगी।श्रीमती गांधी ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं दिव्यांगो के लिए सहायक उपकरण दिये जाने के लिए परीक्षण किया जा चुका है। जिसमें लगभग सवा करोड़ रुपये की लागत के उपकरण चयनित लाभार्थी को दिये जाएंगे।जो ब्लाक छूटे है वहां भी परीक्षण कैम्प लगाये जायेगे।
सांसद मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि
पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी के जिले की सीमा ऊँचगांव हाईवे पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारियों एवं नेताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉक्टर एम० पी० सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष करूणा शंकर द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, डा० के० सी० त्रिपाठी,संतबख्श सिंह चुन्नू, पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल,श्याम बहादुर पांडे, जिला पंचायत सदस्य किरण मिश्रा, बबिता तिवारी, विजय सिंह रघुवंशी, दोस्तपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि बंटी सिंह, मोहित सिंह, राम प्यारे निषाद,रूपेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे।