यूपी/सुलतानपुर-शिक्षिका के ऊपर प्रभारी BSA ने की क्यू निलंबन की कार्यवाही,जल्द ही प्रेरणा ऐप से मिलेगी शिक्षकों को प्रेरणा,देखे पूरी रिपोर्ट

जनपद में लगभग 5.2 प्रतिशत अध्यापक प्रेरणा एप् को अपलोड किए हुए है, शेष बचे शिक्षको के मन में जो भ्रांतिया है उसको दूर करके सप्ताह भर के अंदर प्रेरणा एप् सभी को अपलोड करा दिया जायेगा

0 93

- Advertisement -

सुलतानपुर-जिला अनुश्रण समिति की बैठक जिलाधिकारी सभागार में आयोजित हुई ।जिसमें जनपद के बेसिक शिक्षा विभाग के जिला समन्यवक व् खण्ड विकास आधिकारी उपस्थिति रहे । बैठक की अध्यक्षता कर रही जिलाधिकारी सी इंदुमति ने जनपद के प्राथमिक व् जूनियर विद्यालयों में कैसे एक बेहतर सुविधाएं दी जाय इसके बारे में जिलाधिकारी बैठक में उपस्थिति जिला समन्यवक व् खण्ड शिक्षा अधिकारी से जानकारी ली ,इसी के साथ राज्य परियोजना निदेशालय द्वारा लांच किए गए प्रेरणा एप् को कैसे अपलोड करें ,कैसे विद्यालयों की मॉनिटरिंग किया जायेगा , उसके बारे में प्रशिक्षण भी दिया गया। इस बारे में प्रभारी बी एस ए के के सिंह ने बताया कि प्रेरणा एप् में सात मॉड्यूल सिस्टम है , जिसके तहत हम शिक्षा को एक बेहतर बना सकते है , वही प्रभारी बी एस ए ने यह भी कहा कि

- Advertisement -

जनपद में लगभग 5.2 प्रतिशत अध्यापक प्रेरणा एप् को अपलोड किए हुए है, शेष बचे शिक्षको के मन में जो भ्रांतिया है उसको दूर करके सप्ताह भर के अंदर प्रेरणा एप् सभी को अपलोड करा दिया जायेगा ।

[वही जब शिक्षिका के निलंबन के मामले पर प्रभारी BSA से बात की गई तो उन्होंने बताया

प्रभारी बी एस ए की बड़ी कार्यवाही सहायक अध्यापक उर्मिला यादव को किया निलंबित,2019को पूर्व बी एस ए रमेश यादव ने किया था नियुक्ति, नगर संसाधन केन्द्र पर किया था सबद्ध ,तीन वर्ष से नगर संसाधन केन्द्र पर उर्मिला यादव नही आई ऑफिस,सम्बद्ध का पत्र भी विभाग में नही है मौजूद, प्रभारी बी एस ए ने की टीम गठित ,जाँच टीम के बाद प्रभारी बी एस ए ने कहा कि रिपोर्ट के बाद होगी सख्त कार्यवाही ।