अमेठी-लड़के ने शादी से किया इनकार लड़की ने लगाकर फांसी दे डाली जान, परिवार में शोक का माहौल

शादी की तारीख भी रख दी गई थी जिससे क्षुब्ध होकर लड़की ने रात में ही दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा लगाकर झूल गई और मौत को गले लगा लिया

0 312

- Advertisement -

अमेठी।लड़के ने शादी से किया इनकार लड़की ने लगाकर फांसी दे डाली जान, परिवार में शोक का माहौल

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

मामला अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भगतपुर मजरे गोरखापुर विशेश्वरगंज के एक दलित परिवार की 22 वर्षीय लड़की नेहा पुत्री ओमप्रकाश ने गुरुवार की बीती रात्रि उस समय आत्महत्या कर ली जब उसके होने वाले मंगेतर जो कि धरौली गाँव का है उसने शादी करने से इनकार कर दिया था जबकि शादी की तारीख भी रख दी गई थी जिससे क्षुब्ध होकर लड़की ने रात में ही दुपट्टे से गले में फांसी का फंदा लगाकर झूल गई और मौत को गले लगा लिया।घरवालों को उसके आत्महत्या की सूचना तब मिली जब लड़की रोज की तरह सुबह दरवाजा नहीं खोला और सुबह का 8:00 बज गया।घर वालों ने मिलकर दरवाजा तोड़ा और अंदर गए तो देखा कि वह फांसी के फंदे से झूल रही थी। जिसकी सूचना संग्रामपुर थाने को दी गई।

(पीड़ित मां का बयान)

संग्रामपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव ने बताया मृतका नेहा के पिता ओमप्रकाश की तहरीर पर धरौली गाँव के युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है मामले की बारीकी से जाँच की जा रही है।

वहीं इस घटना से ग्रामीणों में शादी से मना करने वाले युवक के खिलाफ गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।