अमेठी-थाना क्षेत्र पीपरपुर अंतर्गत छीडा में मकान गिरने से मलबे में दबकर पति पत्नी की हुई दर्दनाक मौत,ग्रामीणों में दुख का माहौल

0 160

- Advertisement -

अमेठी।थाना क्षेत्र पीपरपुर अंतर्गत छीडा में मकान गिरने से मलबे में दबकर पति पत्नी की हुई दर्दनाक मौत,ग्रामीणों में दुख का माहौल

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

बारिश का कहर मौत का कहर बनकर बरपा, मकान के मलबे में दबकर दंपति की मौत सांसद प्रतिनिधि ने हर संभव मदद के लिए की जिला प्रशासन से बात

जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा छीडा ब्लाक भादर में भीषण बारिस से घर गिरने से धर्मराज वर्मा और उनकी पत्नी गुड्डा देवी की मकान गिरने से मलबे में दबकर मौत हो गई।

सांसद स्मृति ईरानी के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने पीडित परिवार को हर संभव मदद के लिए जिला प्रशासन से फोन पर बात की है।

उल्लेखनीय है कि छीडा गांव मे कच्चे मकान की दीवार गिरने से धर्मराज बर्मा एंव उनकी पत्नी गुडडा की मलवे मे दबने से बीती रात मौत हो गयी।ग्रामीणों में दुख का सैलाब सा आ गया है।