अमेठी-तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से किसानो की फसल बर्बाद

0 107

- Advertisement -

अमेठी।तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से किसानो की फसल बर्बाद

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी जिले के विभिन्न क्षेत्रों  के विभिन्न गांवो में रविवार की सुबह को  बारिश के साथ तेज हवाओ के चलते से किसानों की खड़ी फसले बर्बाद हो गयी।किसान अपनी खड़ी धान की फसल को गिरा देख बेहाल हो गये। बताते हैं कि भारी वर्षा तथा तेज हवाओं के चलते अपनी तैयार फसलों की तबाही का मंजर देख किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। एक तरफ जहां अरहर की फसल को भारी क्षति पहुंची वहीं दूसरी तरफ धान की तैयार खड़ी फसल गिरकर पानी में बर्बाद हो गयी।अपनी तैयार खड़ी फसल को खेत में गिरा देख कर किसानो के आंखों में आंसू छलक गये।

अमेठी जिले के संग्रामपुर विकास खण्ड के पूरे भिच्छुक मिश्र निवासी रमेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि विगत वर्ष हम लोग मौसम की मार से जूझ रहे थे वही तैयार फसलों को देखकर काफी उम्मीद लगाए बैठे थे परन्तु पलक झपकते ही सारे अरमान टूट कर बिखर गये।