अमेठी-करेंट लगने से मासूम की हुई दर्दनाक मौत, खुले तार की वजह से गई जिंदगी
अमेठी।करेंट लगने से मासूम की हुई दर्दनाक मौत, खुले तार की वजह से गई जिंदगी
चंदन दुबे की रिपोर्ट
संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पूरे जवाहर सिंह का पुरवा तिहैतनपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक मासूम की मौत हो गई । मृतक मासूम छात्र रितेश उम्र 13 वर्ष कक्षा 5 में भारद्वाज एकेडमी का होनहार छात्र था। जिसकी बिजली के नगें तारों के चपेट में आने से करेंट लगने से मौत हो गई । दरअसल निर्माणाधीन मकान के ऊपर विद्युत तार गया हुआ था मकान के ऊपर से तार हटाने के लिए विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन विभाग की लापरवाही के चलते शुक्रवार को छात्र हादसे का शिकार हो गया। छात्र अपने निर्माण हो रहे घर के दीवाल को देखने के लिए सुबह चहली के सहारे चढ़कर दीवार देखने लगा तभी अचानक ऊपर गुजरे बिजली के नगें तार की चपेट में आ गया और मौके पर मौत हो गई, घटना से परिजनों में कोहराम मच गया क्योंकि तीन बहनों में मृतक बालक अकेला भाई था । कई घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी अधिकारी मौके पर जाना मुनाशिब नही समझे । जैसे ही मासूम के मौत की सूचना परिजनों को मिली परिवार में हड़कंप मच गया परिजनों ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा तार नहीं हटाया गया । जिसके चलते ये हादसा हुआ है ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा भी जेई को निर्माणधीन घर के ऊपर से तार हटाने की सूचना दी गई जिस पर विभाग द्वारा अमल नही किया गया जिसके कारण हादसा हुआ ।