अमेठी।सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया फ्री वाईफाई सेवा का शुभारंभ

0 332

- Advertisement -

अमेठी।सांसद व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने किया फ्री वाईफाई सेवा का शुभारंभ

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत विकसित होंगे धार्मिक स्थल-अपर मुख्य सचिव

सांसद/केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास तथा वस्त्र भारत सरकार स्मृति जुबिन ईरानी ने आज अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ अमेठी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा हेतु फ्री वाईफाई सेवा का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को स्टेशन परिसर में फ्री इंटरनेट की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि फ्री वाई-फाई की सुविधा अमेठी सहित जायस, बनी, मिश्रौली एवं ताला खजुरी में प्रारंभ की गई है।उन्होंने कहा कि इस योजना के साथ ही अमेठी व गौरीगंज रेलवे स्टेशनों का सौंदर्यीकरण भी कराया जाएगा।इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने जनपद के धार्मिक स्थलों सहित सगरा तालाब को पर्यटन के तौर पर विकसित करने तथा रोजगार सृजन बनाने के लिए रेलवे तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया।

बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत जनपद के धार्मिक स्थलों का सौंदर्यीकरण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनपद के लोधी बाबा,जायसी स्मारक, हनुमानगढ़ी, कादू नाला,अहोरवा भवानी,कालिकन धाम,नंदमहर, हरगोविंद धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों को पर्यटन के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को धार्मिक स्थलों सहित सगरा तालाब का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने के निर्देश दिए।ताकि जल्द से जल्द धन आवंटन कराकर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।केंद्रीय मंत्री व अपर मुख्य सचिव ने अमेठी स्थित सगरा तालाब का निरीक्षण भी किया।इसके साथ ही रायबरेली से ऊंचाहार,सलोन व अमेठी तक रेलवे लाइन के निर्माण के लिए 15 दिनों में भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा ने बताया कि रायबरेली सीमान्तर्गत रेलवे लाइन हेतु भूमि उपलब्ध करा दी गई है।इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव ने पुलिस विभाग को क्राइम कंट्रोल करने के साथ ही अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिलाधिकारी अमेठी प्रशांत शर्मा, जिलाधिकारी रायबरेली नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग,संजय त्रिपाठी मंडल रेलवे प्रबंधक उत्तर रेलवे,अजीत कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक,गौरव वर्मा वरिष्ठ मंडल अभियंता,मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।