अमेठी।लगातार हो रही बरसात से गरीबो के गिरे आशियाने, छत के लिए तरस रहे लोग
- Advertisement -
अमेठी।लगातार हो रही बरसात से गरीबो के गिरे आशियाने, छत के लिए तरस रहे लोग
चंदन दुबे की रिपोर्ट
- Advertisement -
उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के थाना क्षेत्र संग्रामपुर अंतर्गत ग्रामसभा बनबीरपुर में भारी बारिश होने के कारण गरीबो के आशियाने गिर गए अब लोगो के पास छत नही है।
मामला ग्रामसभा बनबीरपुर के पूरे रामप्रसाद का पुरवा का है जहाँ पर तेज बारिश की वजह से ग्रामसभा में कई मकान गिर गए और लोगो को भारी परेशानी हो रही है।पूरे रामप्रसाद का पुरवा में रामअधार पुत्र लल्लेराम, सीता देवी पत्नी रामधन,संतोष वर्मा पुत्र भुल्लन वर्मा,रामलखन पुत्र रामधनी और चंद्रकली पत्नी स्व परमेश्वरदिन का मकान भारी बारिश के कारण गिर गया।
आपदा पीड़ितों को शासन प्रशासन से सहायता का पूरा भरोसा है।