अमेठी।मेडिकल कालेज के सवाल से कतराए प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा,नही दिया कोई जबाब

0 195

- Advertisement -

अमेठी।मेडिकल कालेज के सवाल से कतराए प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा,नही दिया कोई जबाब

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

मेडिकल कालेज की स्थापना से जनता को जो आशा थी उस पर राजनैतिक भेदभाव के चलते पानी फिरता दिखायी दे रहा है।

अमेठी जिला मुख्यालय गौरीगंज मे मेडिकल कालेज स्थापित होता तो जिले के हर क्षेत्र के लोगो को समान रूप से राहत मिलती लेकिन सूत्र बताते है कि मेडिकल कालेज के लिए जिला मुख्यालय पर जमीन का व्यवश्था भी हो गयी थी पर गौरीगंज,अमेठी ,मुसाफिरखाना के सत्ताधारी नेताओ के कथित महत्वहीन होने के कारण मेडिकल कालेज गौरीगंज की जगह तिलोई मे स्थापित होने जा रहा है।

मेडिकल कालेज को लेकर अमेठी के जन मानस मे तमाम तरह की बहस चल रही है अमेठी के प्रभारी मंत्री मोहसिन रजा से आज पत्रकारो ने जब कहा कि मेडिकल कालेज गौरीगंज मे स्थापित होना चाहिए तो उस पर वह कोई जबाब नही दिये पुन: सवाल करने पर कहा कि बाद मे बात हो जायेगी।

अमेठी,गौरीगंज,मुसाफिरखाना के नेता सांसद स्मृति ईरानी के आने पर कुर्ता टाइट कर दिखाते है कि हम से ज्यादा पावर मे कोई नही है पर जब जन हित की बात आती है जुबान मे ताले लग जाते।