अमेठी।जगह जगह मनाई गई भगवान विश्वकर्मा महराज की हर्ष उल्लास के साथ जंयती

0 198

- Advertisement -

अमेठी।जगह जगह मनाई गई भगवान विश्वकर्मा महराज की हर्ष उल्लास के साथ जंयती

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

भगवान विश्वकर्मा की जयंती हर्ष एवं उल्लास के साथ मनायी गयी और औद्योगिक प्रतिष्ठान लघु एवं कुटीर उद्योग के साथ ही साथ विश्वकर्मा समाज के लोगों ने पूजा-अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण किया।तो वहीं सरकारी गैरसरकारी अस्पतालों में भी विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये।

मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा की जयंती अन्तू रोड़ पर मनोज कुमार विश्वकर्मा के संयोजन में मनायी गयी।व्यापारी अजय कुमार विश्वकर्मा ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर पूजा-अर्चना धूप अगरबत्ती के साथ प्रसाद का भोग लगाया इस अवसर महादेव विश्वकर्मा रामानन्द विश्वकर्मा, भिखारीराम, अशोक कुमार विश्वकर्मा, रिन्कू विश्वकर्मा, शीतला प्रसार विश्वकर्मा,रेखा विश्वकर्मा आदि कार्यक्रम में शामिल हुए अजय व्यापारी नेता अजय विश्वकर्मा ने पहले तो प्रसाद वितरित किया उसके बाद सैकड़ों लोगों को मिठाईया बाटी।

अमेठी के एचएएल, बीएचएएल इण्डोगल्फलाइजर राजीव गांधी पेट्रोलियम इस्ट्टीयूट, इन्द्रिरा गांधी उड़ान अकेदमी एफ0डी0डी0आई फुर्सतगंज, सीआरपीएफ गु्रप सेंटर त्रिसुंडी, पुलिस लाइंस अमेठी विद्युतवितरण उपकेन्द्र निजी एवं अर्द्धसरकारी संस्थानों में भी विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, राजकीय महिला पालिक्टेकनिक, संजय गांधी पालिक्टेनिक जगदीशपुर राजस्व रणंजय इंजीनियरिंग कालेज मुंशीगज में भी भव्य कार्यक्रम के साथ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

फर्नीचर और लौह उद्योग से जुडे व्यापारियां ने भी विश्वकर्मा जयंती मनायी। संजय गांधी चिकित्सालय मुंशीगंज इन्द्रिरा गांधी नेत्रचिकित्सालय एवं अनुसंसाधान केन्द्र मुंशीगंज इन्द्रिरा गांधी नरसिंह कालेज मुशींगंज के साथ ही साथ जिलें के शिक्षण संस्थानों में विश्वकर्मा जयंती का पर्व हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया।