अमेठी।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया किसान दिवस

किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें तथा उनका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे-जिलाधिकारी

0 112

- Advertisement -

अमेठी।कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया किसान दिवस

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लें तथा उनका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने कहा कि समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसानों की समस्याओें को गम्भीरता से लें तथा उनका त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। किसानों की समस्याओं को  गम्भीरता से न लेने वाले अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

जिलाधिकारी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किसान दिवस की अध्यक्षता करते हुए पिछले किसान दिवस में आयी शिकायतों के निस्तारण की जानकारी ली। उन्होंने किसान दिवस में आई समस्याओं को समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। किसान दिवस में किसानों ने अघोषित बिजली कटौती व बिल बढ़ोतरी की समस्या उठाई जिस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए।विद्युत बिल बढ़ोतरी को लेकर जिलाधिकारी ने बताया कि विद्युत बिल बढ़ोतरी शासन स्तर से की जाती है। किसान दिवस में मौजूद किसानों ने सिंचाई के सम्बन्ध में अपनी समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया किसानों द्वारा बताया गया कि नहरों की सिल्ट सफाई नहीं हुई है।जिलाधिकारी ने अधि0 अभि0 शारदा सहायक खण्ड-49 को नहरों की सिल्ट सफाई कराकर उसमें रोस्टर के अनुसार पानी छोडने के निर्देश दिये। किसान दिवस में आवारा पशुओं को लेकर किसानों ने समस्या उठाई।इसके अलावा किसानों ने बीज, खाद, कीटनाशक दवाएं व पशुओं के टीकाकरण सम्बन्धी समस्याएं उठाई।जिलाधिकारी ने किसानों को आस्वस्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये।

किसान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ,उप निदेशक कृषि डा0 सत्येंद्र सिंह चैहान, प्रभागीय वनाधिकारी यू.पी सिंह, जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पाण्डेय,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 रमेश सिंह, अधिषासी अभियन्ता तिलोई प्रदीप गौतम, सहित प्रगतिशील किसान मौजूद रहे।