सुलतानपुर-अयोध्या मंडल से आई टीम ने शराब ठेकों पर किया अचानक निरीक्षण,इस दौरान कई ठेकों पर मिली अपमिश्रित शराब, एक युवक गिरफ्तार,
पुलिस अधिकारियों की माने तो इस मामले में बेलहरी के रामगढ़ बाजार स्थित शराब की दुकान के एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है जबकि चेकिंग के दौरान दो सेल्समैन मौके से ही फरार हो गए। बताते चलें कि हरियाणा और हिमांचल प्रदेश से शराब लाई जाती है फिर उन्हें अपमिश्रित कर ठेकों पर बेचने के लिये भेज दिया जाता है।
ANCHOR- सुल्तानपुर में आबकारी विभाग की मिली भगत से अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है। ये जानकारी तब हुई जब अयोध्या मंडल से आई टीम ने ठेकों पर अचानक निरीक्षण किया। इस दौरान कई ठेकों पर अपमिश्रित शराब पाई गई। इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है जबकि मामले की पड़ताल की जा रही है।
वीओ- आबकारी विभाग की मिलीभगत से मोतिगरपुर थानाक्षेत्र में इन दिनों अवैध और अपमिश्रित शराब का धंधा बड़ी जोरों से फल फूल रहा है। इसका खुलासा पिछले दिनों तब हुआ था जब दो बार गाड़ी चेकिंग के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध और अपमिश्रित शराब बरामद की थी। पुलिस ने उनके पास से शीशियों के ढक्कन और बारकोड भी बरामद किया था। उस दौरान ही पता चल गया था कि इन शराब तस्करों ने कई दुकानों पर अवैध शराब की सप्पलाई की है। जिसके बाद हरकत में आई फैज़ाबाद से आई आबकारी एसआईटी की टीम ने कई ठेकों का निरीक्षण किया। दिलचस्प बात तो ये है कई ठेकों पर अवैध तो कहीं अपमिश्रित शराब बेची मिली। जिस पर अयोध्या मंडल से आई टीम ने 1530 शीशी अवैध शराब बरामद की है। इसके अलावा 600 ढक्कन और 312 बारकोड भी बरामद हुआ है। पुलिस अधिकारियों की माने तो इस मामले में बेलहरी के रामगढ़ बाजार स्थित शराब की दुकान के एक सेल्समैन को गिरफ्तार किया गया है जबकि चेकिंग के दौरान दो सेल्समैन मौके से ही फरार हो गए। बताते चलें कि हरियाणा और हिमांचल प्रदेश से शराब लाई जाती है फिर उन्हें अपमिश्रित कर ठेकों पर बेचने के लिये भेज दिया जाता है।
बाइट- शिवराज-अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
सुलतानपुर-सरकारी शराब के ठेकों की जाँच के दौरान आबकारी व मोतिगरपुर पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में टीम के हाथ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। सूत्रों की मानें तो थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन कुमार शर्मा को कई दिनों से क्षेत्र की सरकारी दुकानों पर अवैध शराब (मिलावटी) बेचे जाने की शिकायतें मिल रही थी। जिसके क्रम में उन्होंने आबकारी टीम के साथ सरकारी देशी शराब की दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान मंगलवार की देरशाम बेलहरी चौकी क्षेत्र की रामगढ़ बाजार में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से पुलिस को बड़े पैमाने पर नकली अपमिश्रित शराब का जखीरा मिला। छापेमारी के दौरान देशी शराब की शीशी पर लगे होलोग्राम का सरकारी बारकोड (होलोग्राम) से मिलान न होने पर सारे मामले का खुलासा हो गया। जमा तलाशी के दौरान पुलिस को सरकारी दुकान से करीब 1535 शीशी अपमिश्रित शराब, 312 नकली बारकोड व 600 दक्कन आईजीएल बरामद हुआ। दुकान के सेल्समैन अशोक जायसवाल पुत्र कल्लू जायसवाल निवासी बेलहरी थाना मोतिगरपुर को ओके से ही गिरफ्तार किया गया। आबकारी टीम की शिकायत पर सेल्समैन सहित दुकानदार व उसके सहयोगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर सेल्समैन को जेल भेजा गया। छापेमारी में थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा के अलावा एसआई प्रमोद यादव व आबकारी निरीक्षक जयसिंहपुर प्रदीप भारती के साथ दोनों के हमराही मौजूद रहे।
अभी कुछ दिन पहले मोतिगरपुर एसओ रतन कुमार शर्मा द्वारा दो शराब माफियाओ पर बड़ी कार्यवाही कर भारी मात्रा में अपमिश्रित शराब के कारोबार का भाण्डाफोड़ा किया गया था। जिसके बाद से आबकारी विभाग में भी हड़कम्प मचा हुआ है। पुलिस कप्तान की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन कुमार शर्मा अपने कुशल नेतृत्व व क्राइम कंट्रोल के चलते पुलिस विभाग में अपनी अलग ही पहचान बना ली है। रतन शर्मा ने जबसे मोतिगरपुर थाने की कमान संभाली है, अपराध और अपराधियों के हौसलें पस्त होते जा रहे हैं। करीब 15 दिन पूर्व ही कार सवार का पीछा कर भारी मात्रा में शराब किया था। दो-तीन दिन बाद ही स्कोर्पियो गाड़ी से शराब की बड़ी खेप बरामद कर अवैध शराब कारोबारियों की कमर ही तोड़ दी थी। थानाध्यक्ष रतन शर्मा का सीधा संदेश है कि ‘किसी भी दशा में अपराध व अपराधियों को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। कानून की हद से जो बाहर जाएगा, उसके लिए थाना क्षेत्र में जगह नहीं मिलेगी। थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा के लगातार चलाए जा रहे सफल अभियान से आबकारी विभाग पर भी काफी दबाव बढ़ गया है। फिलहाल सरकारी दुकान से अवैध शराब की बरामदगी से आबकारी विभाग पर सवाल उठना लाजिमी है।