रायबरेली-72 आवेदन, 28 भूखंड और 44 होंगे मायूस रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

0 408

- Advertisement -

72 आवेदन, 28 भूखंड और 44 होंगे मायूस

रिपोर्ट- हिमांशु शुक्ला

- Advertisement -

रायबरेली : आरडीए की अमोल विहार कॉलोनी में मकान बनाने की चाहत रखने वाले कई आवेदकों का सपना फिलहाल पूरा नहीं हो सकेगा। वजह, यहां उतने भूखंड ही नहीं, जितने आवेदन आ गए। भूखंडों का आवंटी चुनने के लिए लाटरी निकाली जाएगी।

शहर में शहीद स्मारक के निकट विकास प्राधिकरण यह नई कॉलोनी बसा रहा है। यहां अलग-अलग क्षेत्रफल के 28 भूखंड प्राधिकरण ने निकाले हैं। इनके आवंटन के लिए आवेदन लिए गए थे। 72 लोगों ने यहां भूखंड लेने की इच्छा जाहिर की और जमा राशि के साथ आवेदन कर दिया। ऐसे में 44 आवेदकों के हाथ सिर्फ मायूसी ही लगेगी। प्राधिकरण के सचिव एके राय ने बताया कि चार अक्टूबर को कार्यालय में लाटरी निकाली जाएगी। इसमें जिन आवेदनकों के नाम पहले निकलेंगे उन्हें प्राथमिकता के आधार पर भूखंड आवंटित होगा। शेष जिन्हें आवंटन नहीं होगा, उनकी जमाराशि वापस कर दी जाएगी।

इनसेट-

एलआइजी मकानों का भी होगा आवंटन

जिन भूखंडों का आवंटन होना है उनमें 200 वर्ग मीटर के तीन, 160 वर्ग मीटर के 8 और 128 वर्ग मीटर के 17 भूखंड शामिल हैं। इनकी कीमत 13 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। चार अक्टूबर को ही भूखंडों के साथ अमोल विहार के 17 एलआइजी मकानों का आवंटन भी होगा। इसके लिए भी लाटरी प्रक्रिया अपनाई गई है।