यूपी/सुल्तानपुर-प्लास्टिक के बदले गरीबों को मिलेगा मुफ्त में खाना,‘‘माॅ का रसोई घर‘‘ से मिलेगा गरीबों को मुफ्त भोजन-सांसद मेनका गांधी(खुशखबरी)
जनपद में शीघ्र ही माॅ का रसोई घर योजना संचालित की जायेगी, जिसके अन्तर्गत गरीबों को प्लास्टिक के बदले मुफ्त भोजन दिया जायेगा।
♦‘‘माॅ का रसोई घर‘‘ से मिलेगा गरीबों को मुफ्त भोजन-सांसद
♦दिशा में मिल रही हैं “दिशा”
♦बहुप्रतिक्षित नवोदय विद्यालय एवं एफ0एम0 रेडियो स्टेशन का अक्टूबर में शिलान्यास किये जाने की दी जानकारी
सुलतानपुर 09 सितम्बर/ जनपद में शीघ्र ही माॅ का रसोई घर योजना संचालित की जायेगी, जिसके अन्तर्गत गरीबों को प्लास्टिक के बदले मुफ्त भोजन दिया जायेगा।
यह विचार जनपद की सांसद मेनका संजय गाँधी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा‘‘ की बैठक में प्रकट किया। उन्हांेने कहा कि इस योजना के तहत जहां एक और खराब प्लास्टिक का उचित प्रबन्धन हो सकेगा, वहीं खराब प्लास्टिक को माॅ के घर में लाने वाले गरीब परिवारों को उसके बदले मुफ्त भोजन भी मिल सकेगा। इसके साथ ही इस योजना के तहत एकत्रित होने वाली भारी मात्रा में खराब प्लास्टिक का प्रबन्धन सड़क के निर्माण में किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को दिसम्बर तक कार्य योजना को तैयार किये जाने के निर्देश दिये। नगर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सांसद मेनका संजय गाँधी ने डेरी नगर की स्थापना पर गम्भीरता से विचार करते हुए भूमि के चिन्हांकन के कार्य में गति लाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को देते हुए कहा कि डेरी नगर की स्थापना से नगर की सभी डेरियां/पशु डेरी नगर में रखे जायेंगे। जिससे नगर की साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन, ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्वशिक्षा अभियान, समेकित विद्युत विकास योजना, नलकूप, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, मुद्रा लोन आदि बिन्दुओं सहित आयुष्मान कार्ड निर्गत करने की प्रगति नवोदय विद्यालय के भूमि चिन्हांकन की प्रगति, कादीपुर बस अड्डा की प्रगति, ट्रान्सफार्मरों की क्षमतावृद्धि की प्रगति की भी समीक्षा की गयी।
इस अवसर पर सांसद मेनका संजय गाँधी ने सभी जन प्रतिनिधियों से अपने क्षेत्रवार आयुष्मान कार्ड, शौंचालय, पेंशन आदि के पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन करते हुए उनकी सूची मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा, ताकि शासन की मंशानुरूप कोई भी पात्र शासकीय योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने बहुप्रतिक्षित नवोदय विद्यालय एवं एफ0एम0 रेडियो स्टेशन का अक्टूबर में शिलान्यास किये जाने की जानकारी भी दी तथा सम्बन्धितों को इसके लिये आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने सांसद को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन व निर्देशन में जनपद के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास किया जायेगा।
बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत ऊषा सिंह, विधायक सदर जयसिंहपुर सीताराम वर्मा, विधायक इसौली अबरार अहमद, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी सहित ब्लाक प्रमुख व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।