अमेठी-विकास खंड भादर के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अमेठी आसल को सुल्तानपुर जिले से जोड़ने की मांग की
अमेठी।विकास खंड भादर के ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से अमेठी आसल को सुल्तानपुर जिले से जोड़ने की मांग की
चंदन दुबे की रिपोर्ट
केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी आज अमेठी के दूसरे दिन भादर ब्लाक के ग्राम सभा छीड़ा मे आला अधिकारियों के साथ जनता की समस्याओं से रूबरू हुई महिलाओं को सम्मान देते हुए केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी ने पहले महिलाओं की समस्याओं के बारे मे जाना और उनकी समस्या के निवारण के लिए अधिकारियों की क्लास ली इसी बीच आसल क्षेत्र की जनता ने केन्द्रीय मन्त्री से आसल क्षेत्र को अमेठी जिले से हटा कर सुल्तानपुर जिले मे जोड़ने के लिए प्रार्थना पत्र दिया।
आपको बताते चले बसपा सरकार मे आसल क्षेत्र को सुल्तानपुर जिले से काटकर अमेठी जिले मे जोड़ दिया गया जिसकी वजह से आसल की जनता को छोटे छोटे काम के लिए अमेठी जाना पड़ता है जिसकी दूरी लगभग 50 किलोमीटर है वहीं सुल्तानपुर जिले की दूरी मात्र 20 किलोमीटर है सपा सरकार बनने के बाद आसल क्षेत्र की जनता ने कैबिनेट मन्त्री गायत्री प्रसाद प्रजापति से भी आसल को सुल्तानपुर जिले से जोड़ने की मांग उठाई थी परन्तु वह मांग ठंडे बस्ते मे चली गई और जब आज राहुल गांधी को हराने के बाद स्मृति ईरानी अमेठी से सासंद बनकर आई तो आसल की जनता को एक बार फिर उम्मीद की किरण नजर आई उसी उम्मीद की किरण के साथ आसल की जनता ने एक बार फिर अपनी बात दोहराते हुए केन्द्रीय मन्त्री स्मृति ईरानी से आसल क्षेत्र को सुल्तानपुर जिले से जोड़ने की मागं को प्रमुखता से उठाया अब देखना यह है की अमेठी की सासंद आसल की जनता को भरोसा देती है या उनकी इस मागं को अपनी जिम्मेदारी समझती है आसल की जनता को अपने नये सासंद से काफी उम्मीदे है।