अमेठी-भेटुआ ब्लाक में सड़क किनारे बना बड़ा गड्ढा दे रहा किसी बड़ी दुर्घटना को दावत

0 204

- Advertisement -

अमेठी।भेटुआ ब्लाक में सड़क किनारे बना बड़ा गड्ढा दे रहा किसी बड़ी दुर्घटना को दावत

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जनपद के भेटुवा विकास खंड के अंतर्गत आने वाले मुसवापुर चौराहे पर बीएसएनएल विभाग की लापरवाही से सडक किनारे बन गया गड्ढा।मुसाफिरों को हो रही परेशानी।सडक किनारे बना गड्ढा दे रहा है दुर्घटना को दावत हो सकता है कोई दर्दनाक हादसा।

लोक निर्माण विभाग बेपरवाह बना हुआ है।मुसवापुर चौराहे से सारदन को जाने वाले लिंक मार्ग पर ठीक चौराहे पर ही बड़ा गड्ढा बना हुआ है।कुछ महीने पूर्व ही बीएसएनएल द्वारा ग्राम पंचायतों और प्राथमिक विद्यालयों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए केबल बिछाने का काम किया गया था। जो की ठेकेदार के माध्यम से कराया गया था।ठेकेदार ने खुदाई कराई थी और केबल बिछ्वाया था।लेकिन पटाई का कार्य जिम्मेदारी से नहीं किया गया। जिससे जैसे ही बारिश हुई पटाई की मिट्टी धंस गई।कई जगह सडक के किनारे मिट्टी बैठने से गड्ढे बन गए।लेकिन किसी ने सुध नहीं ली ना ही ठेकेदार ने और ना ही मरम्मत कराने वाले लोक निर्माण विभाग ने ऐसे में खराब काम और लापरवाही की कीमत राहगीर और स्थानीय चुका रहे हैं।

स्थानीय निवासी रामजी यादव का कहना है की जिला अधिकारी अगर संज्ञान लें तो शायद सम्बंधित विभाग समस्या का समाधान कर सके।

मुसवापुर चौराहे के दूकानदार संदीप मिश्रा ने कहा की कई महीनों से सडक के किनारे गड्ढा बना है लेकिन किसी को परवाह नहीं है कई लोग इस गड्ढे में फंसकर गिर भी चुके हैं लेकिन अभी तक कोई बड़ी घटना नहीं हुई है।अगर समय रहते इसे ठीक नहीं कराया गया तो कभी बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है।