अमेठी-पुलिस और पत्रकार के बीच होगे अच्छे संबंध नही होने पायेगा पत्रकार उत्पीडन-पुलिस अधीक्षक

0 270

- Advertisement -

अमेठी।पुलिस और पत्रकार के बीच होगे अच्छे संबंध नही होने पायेगा पत्रकार उत्पीडन-पुलिस अधीक्षक

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने श्रम जी्वी पत्रकार संघ के पदाधिकारियो एंव सदस्यो से वार्ता के दौरान कहा कि जिले मे कही भी पुलिस और पत्रकारो के बीच कोई समस्या नही है फिर भी पुलिस और पत्रकारो के बीच बेहतर संबंध स्थापित किया जायेगा और पत्रकार उत्पीडन न हो इसके लिए हर संभव कदम उठाये जायेगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि पत्रकारों के साथ पुलिस का अच्छा संबंध रहे कहीं किसी भी तरह का टकराव ना हो वह शीघ्र थाना अध्यक्षों के साथ बैठक कर उन्हें भी इस संबंध में दिशा निर्देश जारी करेगी ताकि थानो पर भी पुलिस और पत्रकार के बीच मतभेद ना पैदा हो

डा ख्याति गर्ग ने कहा की सभी को समाज के लिए मिलकर काम करने की जरूरत है जबसे उन्होंने जिले की कमान संभाली है अमेठी में पुलिस और पत्रकारों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने का पूरा प्रयास किया है डा गर्ग ने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि जिले में किसी पत्रकार का उत्पीड़न ना हो और उनकी समस्याओं को भी गंभीरता पूर्वक दूर किया जाए।

पुलिस अधीक्षक के सामने जब पत्रकारों द्वारा पत्रकार माधव बाजपेई के उत्पीडन के मामले को उठाया गया तो उंहोने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें नहीं है क्योंकि यह घटना उनके आने से पहले घटी थी फिर भी इसकी गंभीरता से जांच करायी जायेगी और दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा ऐस पी ने माधव बाजपेयी की पत्रवाली मंगवाने का आदेश तुरंत दिया

श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष ललित सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के दौरान मिर्जापुर में पत्रकार उत्पीड़न की घटना को लेकर डीजीपी से संबंधित ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौपा।

इस मौके पर संघ के महामंत्री चिंतामणि मिश्रा के अलावा सहारा जीवन के संपादक संतोष श्रीवास्तव, पीटीआई के जिला संवाददाता तारकेश्वर मिश्रा, वॉइस आफ लखनऊ के संवाददाता आदित्य शुक्ला, पत्रकार योगेंद्र श्रीवास्तव,नीरज सिंह, राजीव ओझा,सतीश वरनवाल सहित अन्य साथी पत्रकार मौजूद थे।