अमेठी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन,308 पशुओ का किया गया उपचार
अमेठी।पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का हुआ आयोजन,308 पशुओ का किया गया उपचार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेले का आयोजन ग्राम मौजवारा ब्लाक जगदीशपुर में किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ ने किया।पशुपालन विभाग द्वारा आयोजित इस मेले में मौजूद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश पाठक के द्वारा पशुपालकों को पशुपालन संबंधित जानकारी व पशुओं में होने वाली बीमारियों के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया।उन्होंने पशुपालन विभाग की योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि पशु पालक कृत्रिम गर्भाधान एवं समय-समय पर पशुओं का टीकाकरण कराकर पशुओं में होने वाली बीमारियों से बचने के साथ ही पशुधन बीमा योजना का भी लाभ उठा सकते हैं।इस मेला शिविर में गाय, भैंस, बकरी सहित 308 पशुओं का निशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया गया।
इस दौरान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, सहित अन्य पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।