अमेठी-जिलाधिकारी ने खबरों का लिया संज्ञान, सड़को के किनारे कटीली झाड़ियो को साफ करने का दिया निर्देश, सफाई का कार्य जोरो से शुरू

0 138

- Advertisement -

अमेठी।जिलाधिकारी ने खबरों का लिया संज्ञान, सड़को के किनारे कटीली झाड़ियो को साफ करने का दिया निर्देश, सफाई का कार्य जोरो से शुरू

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी का एक और सराहनीय कार्य जो कि सड़के जो कि खतरों को अंजाम दे रही थी साफ सफाई से लोगो मे खुशी

लोग कर रहे दिल से जिलाधिकारी के कार्यो को सराहना

सड़को के किनारे बरसात की वजह से बड़ी बड़ी कटीली झाड़ियो के होने से जिले के हर तरफ से आ रही शिकायत पर जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए झाड़ियो को साफ करवाने का तुरंत ही निर्देश दिया।

बता दें कि बरसात की वजह से सड़कों के दोनों तरफ बड़ी बड़ी कटीली झाड़ियों के होने से आवागमन बाधित रहते थे लोग अगर जरा सा भी पटरी की तरफ उतरा तो समझिए कि खतरा होने ही वाला है।

खबरों के संज्ञान पर जिलाधिकारी के निर्देश पर आज गौरीगंज और अमेठी के बीच नेशनल हाईवे पर कटीली झाड़ियो की साफ सफाई का कार्य हो रहा था जिले के हर तरफ आज कटीली झाड़ियो को साफ करने का कार्य किया जा रहा था।