अमेठी-आई फाउंडेशन द्वारा निबंध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन

0 299

- Advertisement -

अमेठी।आई फाउंडेशन द्वारा निबंध एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय-भारत सरकार द्वारा प्रायोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान‌ आयोजन आई फाउंडेशन द्वाराअमेठी जिले में किया जा रहा है ।इस कड़ी में दिनांक 19.09.2019 को संस्था ने लाल विजयानंद महाविद्यालय टिकरी ,अमेठी में ‘निबंध एवं कला प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया

इस कार्यक्रम में 3००से अधिक बच्चों ने भाग लिया एवं विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित रहे, उन्हें कई तरह की सड़क सुरक्षा संबंधित जानकारियां दी गई हैं।निबंध और कला प्रतियोगिता हेतु ड्राइंग की सामग्री कलर पेन पेंसिल स्केच पेंसिल बॉक्स पाउच इत्यादि भी वितरित किए गए। जागरूकता शिविर में जानकारी हेतु पेप्लेट, बुकलेट, हैंड बिल आदि संस्था द्वारा वितरित किए गए।सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आई- फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पर ३० मार्च से शुरू किए गए सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जिले के शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान को सफल बनाने के लिए सुसमाज के संभ्रांत एवं जिम्मेदार व्यक्तियों,समाज सेवी संगठनों, स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को अभियान में जोड़ा है।छ: महीने तक चलने वाले इस जागरूकता अभियान में हेलमेट लगाने,सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस एवं बिना बीमा वाहन न चलाने,रेड लाइट जंपिंग एवं ओवर स्पीड की रोकथाम,ट्रैक्टर-ट्राली,ट्रक में सवारी न बिठाने,वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने जैसे नियमों के बारे में जानकारी दी जा रही है।बच्चों एवं शिक्षकों ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण , ज्ञानवर्धक एवं लाभकारी बताया, बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ निबंध और कला प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और उन्हें बहुत ही रोचक और उनके लिए लाभकारी एवं महत्वपूर्ण लगा बच्चों की खुशी जाहिर की और संस्था के साथ खुलकर जानकारी बातचीत करके आदान प्रदान किया।
अंत में सभी प्रतिभागियों ने सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन की प्रतिज्ञा ली।

कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल नागेश मिश्रा,मैनेजर कौशल किशोर, अध्यापकगण सत्यनारायण,अजय कुमार यादव,सुधीर कुमार यादव,समरजीत यादव,शिवम शुक्ला ,संस्था की अध्यक्ष मीरा यादव, कोषाध्यक्ष शशांक गुप्ता एवं सदस्य, मुकुंद,अक्षिता,प्रदीप कुमार,दयानंद यादव,दीपक, संदीप एवं संजय कुमार भी मौजूद रहे।