अमेठी।जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि हमारे जिले में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध

0 200

- Advertisement -

अमेठी।जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि हमारे जिले में सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी प्रशान्त शर्मा ने बताया कि चिकित्सा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था अपोलो हास्पिटल इण्टरप्राइजेज लिमिटेड के द्वारा टेलीरेडियोग्राफी के माध्यम से जनपद अमेठी के अन्तर्गत सात सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों गौरीगंज, जामों, तिलाई, जगदीशपुर, भादर, अमेठी व मुसाफिरखाना में एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है जिसके अन्तर्गत उक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मरीजों की एक्स-रे जाॅच होने के उपरान्त लगभग 06 धण्टे में अपोलो हास्पिटल चेन्नई में तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा एक्स-रे जाॅच की रिपोर्ट सम्बन्धित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उपलब्ध करा दी जायेगी।

जिलाधिकारी ने बताया कि मरीज अपनी एक्स-रे जाॅच की रिपोर्ट निर्धारित समय के उपरान्त अथवा अग्रिम कार्यदिवस में प्राप्त कर सकता है।