अमेठी।जिलाधिकारी कार्यालय से जिलाधिकारी ने दिया बारिश के चलते सभी अधिकारी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण आदेश

0 146

- Advertisement -

अमेठी।जिलाधिकारी कार्यालय से जिलाधिकारी ने दिया बारिश के चलते सभी अधिकारी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण आदेश

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

मौसम विभाग द्वारा आगामी 3 दिन तक अतिवृष्टि बारिश होने के पूर्वानुमान होने के कारण जनपद वासियों को सलाह दी जाती है कि आगामी तीन दिन तक कृपया कच्चे मकान, झोपड़ी, मढ़हा आदि में निवास अथवा प्रवेश न करें। किसी पक्के आवास में रहें। अपने रिश्तेदारों, मित्रों, पड़ोसियों की सहायता लें।कोई सहारा न होने की स्थिति में बाढ़ चौकी, ग्राम का समुदायिक केंद्र, पंचायत भवन आदि में शरण लें। यदि यह भी नजदीक में उपलब्ध नहीं है, तो अपने क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी से संपर्क करें आवश्यकता होने पर सबको सरकारी विद्यालयों में ठहराया जाएगा।

यह सलाह आपके जान – माल की सुरक्षा हेतु दी जा रही है। कृपया इसे गंभीरता से लें।

जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी को आदेशित किया है कि वे तीन दिन तक किसी भी अवकाश पर न जाये।

1.जहां अत्यधिक जलभराव की सूचना मिले, वहां प्रयास करें कि हल निकासी हो सके। अतिवृष्टि से कच्चे मकान का ढहना मान्य है, परन्तु जलभराव के कारण मकान ढहने की नौबत न आने दें।

2.सभी अधिकारियों सीट कर्मचारियों का अवकाश दिनांक 3 अक्टूबर तक निरस्त किया जाता है। सब अपने अपने मुख्यालय पर रह कर शासकीय तथा आपदा कार्य संपादित करेंगे।

3.घायल होने अथवा मृत्यु होने की सूचना तत्काल एडीएम तथा मुझे दें। End of day तक आख्या बना कर एडीएम के पास पहुंचा दें।

4.यदि कोई परिवार, जो कच्चे मकान में रहता है, आपसे अगले 3 दिन तक आश्रय मांगने आता है, तो उसे यथासंभव उसके रिश्तेदार, पड़ोसी, पंचायत भवन, ग्राम प्रधान आदि के पक्के मकान में शिफ्ट करवाएं।यदि यह संभव न हो, तो अपने विवेक का उपयोग करते हुए रिक्त आंगनवाड़ी केन्द्र, विद्यालय में भी शिफ्ट करा सकते हैं। परन्तु शासकीय संपत्ति नष्ट न हो।