सुलतानपुर-जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा युवती का अपहरण कर गैगरेप करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले पर पुलिस ने किया खुलासा,तीन अभियुक्त गिरफ्तार

अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद की गयी, गिरफ्तार अभियुक्तगण की शिनाख्त मुकदमा उपरोक्त की पीड़िता द्वारा किया गया, घटना में शामिल अन्य अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।

0 357

- Advertisement -

सुलतानपुर-जयसिंहपुर पुलिस टीम द्वारा युवती का अपहरण कर गैगरेप करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले पर पुलिस ने किया खुलासा,तीन अभियुक्त गिरफ्तार

- Advertisement -

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर के नेतृत्व में जनपद में गस्त/वांछित/वारण्टी अपराधियो के विरुद्ध चलाय गए अभियान के क्रम में दिनांक 20.08.19 को समय 00.55 बजे रात्रि वादिनी ममता देवी पत्नी बुद्धू निवासी-अहिबरनपुर थाना-जयसिंहपुर जनपद-सुलतानपुर(पीड़िता की बड़ी बहन) की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-437/19 धारा 364, 376डी, 506 भादवि बनाम मोटर साइकिल पर सवार 04 व्यक्ति नाम पता अज्ञात पंजीकृत किया गया, उपरोक्त प्राप्त सूचना के आधार पर घटना मे संलिप्त 03 अभियुक्त 01. ममुताज सुत इदरीश 02. मो0 जहीर सुत मो0 कैसर 03. शहनवाज सुत अब्दुल कलाम निवासीगण-सेमरी बाजार थाना-जयसिहपुर जनपद-सुलतानपुर को मुखबिर की सूचना पर सेमरी बाइपास से आज दिनांक 21.08.19 समय 07.44 बजे गिरफ्तार किया गया । घटना मे शामिल मोटर साइकिल UP 50 V 8194 को अभियुक्तगण के कब्जे से बरामद की गयी, गिरफ्तार अभियुक्तगण की शिनाख्त मुकदमा उपरोक्त की पीड़िता द्वारा किया गया, घटना में शामिल अन्य अभियुक्त फरार है जिसकी तलाश की जा रही है ।
नाम पता अभियुक्त
01. ममुताज सुत इदरीश निवासी-सेमरी बाजार थाना-जयसिहपुर जनपद-सुलतानपुर
02. मो0 जहीर सुत मो0 कैसर निवासी-सेमरी बाजार थाना-जयसिहपुर जनपद-सुलतानपुर
03. शहनवाज सुत अब्दुल कलाम निवासी-सेमरी बाजार थाना-जयसिहपुर जनपद-सुलतानपुर
बरामदगी
01.एक अदद मोटरसाईकिल UP50V8194
03.तीन अदद मोबाइल व 180 रुपये
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का नाम
01.उ0नि0दयाशंकर मिश्र
02.का0धर्म प्रताप सिंह
03.का0सत्येन्द्र कुमार
04.का0अऩिल कुमार