सुलतानपुर-कन्या सुमंगला योजना से बालिकाओं का भविष्य होगा उज्जवल-जिलाधिकारी,बालिका के जन्म पर मिलेंगे 2000 रूपये
कन्या सुमंगला योजना से बालिकाओं का भविष्य होगा उज्जवल-जिलाधिकारी।
बालिका के जन्म पर मिलेंगे 2000 रूपये।
सुलतानपुर 04 अगस्त/ प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा के स्तर में वृद्धि करने तथा उनके भविष्य को उज्जवल बनाने के लिये राज्य सरकार द्वारा कन्या सुमंगला योजना बनायी गयी है। इस योजना के क्रियान्वयन में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ की अवधारणा सुदृढ़ होगी तथा महिलाओं के सशक्तिकरण को बल मिलेगा। इस योजना का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में शुभारम्भ किया जायेगा।
यह जानकारी जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने देते हुए बताया कि कन्या सुमंगला योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में बालिकाओं के स्वास्थ्य एवं शिक्षा की स्थिति को सुदृढ़ करना, कन्या भ्रूण हत्या को समाप्त करना, सामान्य लिंगानुपात स्थापित करना, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकना, नवजात कन्या के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करना तथा बालिका के जन्म के प्रति आम जन में सकारात्मक सोंच विकसित करना व उनके उज्जवल भविष्य की आधारशिला रखना है। इस योजना का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री जी द्वारा अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में शुभारम्भ किया जायेगा तथा जनपद स्तर पर जनपद प्रभारी मंत्री द्वारा शुभारम्भ कराया जायेगा, जिसमें जनपद के जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जायेगा।
उन्होंने ने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के तहत बालिका के जन्म होने पर रू0 2000/-, बालिका के एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण के उपरान्त रू0 1000/-, कक्षा प्रथम एवं कक्षा 06 में बालिका के प्रवेश लेने के उपरान्त 2000/-, 2000/- रूपये की धनराशि मिलेगी। कक्षा 09 में प्रवेश लेने पर 3000/- रूपये की एकमुश्त धनराशि दी जायेगी। ऐसी बालिकाएं जिन्होंने कक्षा 12वीं उत्तीर्ण कर के स्नातक तथा दो वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश लिया हो रू0 5000/- एकमुश्त प्रदान किया जायेगा। लाभार्थियों को योजना के अन्तर्गत देय धनराशि पीएफएमएस के माध्यम से उनके खाते में सीधे हस्तान्तरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत लाभार्भी की पारिवारिक वार्षिक आय अधिकतम 03 लाख रखी गयी है। उन्हांेने बताया कि कन्या सुमंगला के फार्म आमंत्रित किये जा रहे हैं। जनपद के पात्र परिवार अपना फार्म जिला प्रोबेशन कार्यालय विकास भवन अथवा अपने ब्लाक कार्यालय में जमा कर सकते हैं।
————————————————
वित्तीय वर्ष 2019-20 के अन्तर्गत 306 दिव्यांगजनों को नवीन दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान योजना से किया गया लाभांवित।
सुलतानपुर 04 अगस्त/ जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती के निर्देशन में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी चन्द्रेश त्रिपाठी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2019-20 में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान(पेंशन) योजना के प्रथम चरण में 192 तथा द्वितीय चरण में 114, इस प्रकार जनपद में कुल 306 दिव्यांजनों को नवीन दिव्यांग भरण-पोषण अनुदान(पेंशन) का लाभ दिलाया।