सुलतानपुर-//एसपी से शिकायत कर घर लौट रहे युवक की अज्ञात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर की हत्या

मृतक की पहचान मुईद निवासी महमूद पुर थानां कोतवाली देहात के रूप में ।घायल को लेकर चिकित्सालय पहुंची पुलिस ।डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

0 232

- Advertisement -

सुलतानपुर-//एसपी से शिकायत कर घर लौट रहे युवक की अज्ञात स्कार्पियो सवार बदमाशों ने अपहरण कर की हत्या ।स्विफ्ट कार को स्कार्पियो बदमासो ने ओवर टेक कर रोका ।अपहरण का मचा शोर तो मौके से अपह्रत युवक को लेकर प्रतापगढ़ की ओर भागे बदमास ।बदमासो ने मार कर प्रताप गंज के निकट फेका ।मृतक की पहचान मुईद निवासी महमूद पुर थानां कोतवाली देहात के रूप में ।घायल को लेकर चिकित्सालय पहुंची पुलिस ।डॉक्टरों ने किया मृत घोषित ।जिला चिकित्सालय में सैकड़ों की भीड़ ।मौके पर भारी पुलिस बल के बीच पँहुची एसपी सिटी डॉ मीनाक्षी कात्यायन ।स्वाट टीम ,सीओ लालचंद्र चौधरी व पुलिस टीम कर रही मामले की छानबीन ।

इस मामले पर पुलिस ने जारी किया प्रेस नोट 

- Advertisement -

आज दिनांक 19.08.2019 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात द्वारा अवगत कराया गया कि आज समय करीब 13.30 बजे जरिये 100 नंबर से सूचना प्राप्त हुयी कि मुईद पुत्र रियाशत निवासी-महमूदपुर दाऊद पट्टी,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर का कुछ अज्ञात व्यक्तितयो द्वारा चार पहिया वाहन में अपहरण कर लिया गया है। इस सूचना पर मै SHO कोतवाली देहात मय वाहन सरकारी मय वाहन 100 नंबर की गाडियो से घेराबन्दी की गयी। कि उतरी नहर के पास मुईद पुत्र रियाशत निवासी-महमूदपुर दाऊद पट्टी ,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर घायल अवस्था में मिला। जिसे तत्काल उपचार हेतु घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ दौराने ईलाज मुईद पुत्र रियाशत निवासी-महमूदपुर दाऊद पट्टी,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल में मृतक का पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। तहरीर मिलने पर थाना-कोतवाली नगर में विधिक कार्यवाही की जायेगी। महमूदपुर गांव 11.07.2019 को थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी से अलग होकर थाना-कोतावली देहात जनपद-सुलतानपुर में मिलाया गया है। थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मृतक के विरुद्ध थाना-पीपरपुर में 09 अपराध पंजीकृत है। व विपक्षी मेराज पुत्र इसराईल निवासी-महमूदपुर दाऊद पट्टी को0देहात जनपद-सुलतानपुर के विरुद्ध 03 अपराध पंजीकृत है। दोनो पक्षो में पिछले 10 वर्ष से आपसी वर्चस्व की रंजिश को लेकर विवाद है।
अपराधिक इतिहास
A. मुईद पुत्र रियाशत निवासी-महमूदपुर दाऊद पट्टी,थाना-कोतवाली देहात,जनपद-सुलतानपुर
01.मु0अ0सं0-341/11 धारा-147/148/149/324/325भा0द0वि0 थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
02.मु0अ0सं0-445/11धारा-147/148/323/307/452/506/427भा0द0वि0 थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
03.मु0अ0सं0-701/12 धारा-147/148/149/323/307/504/506/427भा0द0वि0 थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
04.मु0अ0सं0-272/13 धारा-3(1)यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
05.मु0अ0सं0-825/14 धारा-3/10 गुण्डा अधिनियम थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
06.मु0अ0सं0-1234/14 धारा-307/506भा0द0वि0 थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
07.मु0अ0सं0-347A/15 धारा-147/323/504/506भा0द0वि0 थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
08.मु0अ0सं0-649/15 धारा-323/504/506/308भा0द0वि0 थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
09.मु0अ0सं0-355/19 धारा-147/504/506भा0द0वि0 थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
B. मेराज सुत इसराईल निवासी-महमूदपुर थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
01.मु0अ0सं0-648/15 धारा-279/337/427भा0द0वि0 थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी 02.मु0अ0सं0-82/16 धारा-147/148/149/307/427/504/506भा0द0वि0 थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी
03.मु0अ0सं0-410/18 धारा-147/352/307/427भा0द0वि0 थाना-पीपरपुर जनपद-अमेठी