यूपी/सुल्तानपुर-विश्वप्रसिद्ध देव वृक्ष परिजात आरती की शूटिंग सम्पन्न
शूटिंग के अवसर पर 1100 दीपो से परिजात भगवान की आरती उतारी गई इस आरती के रचयिता पं संतोष जी महाराज और अपने मधुर स्वर से सजाया है अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक दीनबन्धु सिंह ने, आरती के निर्माता मुनेन्द्र मिश्र समेत कई लोगो ने की आरती
यूपी/सुल्तानपुर-विश्वप्रसिद्ध देव वृक्ष परिजात आरती की शूटिंग सम्पन्न
सुल्तानपुर। देव वृक्ष परिजात भगवान की आरती “हे जग मंगल कारक शुभ आरती उतारु, परिजात सुख दायक शुभ आरती उतारु”से गुजा पुरा कल्पवृक्ष परिसर आज इस आरती की वीडियो की शूटिंग के अवसर पर 1100 दीपो से परिजात भगवान की आरती उतारी गई इस आरती के रचयिता पं संतोष जी महाराज और अपने मधुर स्वर से सजाया है अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक दीनबन्धु सिंह ने, आरती के निर्माता मुनेन्द्र मिश्र और कल्पवृक्ष सेवा समिति के अध्यक्ष अंकित श्रीवास्तव एवं संरक्षक रमेश सिंह टिनू है । समिति के सभी सदस्यो ने पूरे परिसर को दीपो से सजाया दीपक के जलते ही पुरा परिसर जगमगा उठा, आरती के समय सैकड़ों भक्तों ने आरती गा कर आरती ऊतारी। अतुल सिंह और विनय तोमर के निर्देशन में आरती की शूटिंग सम्पन्न हुई ।।
इस मौके पर दिनकर सिंह,अलोक आर्या,रुपेश सिंह,अनूप सन्डा,बसंत सिंह,सजल सिंह,बृजेश सिंह,अलोक सिंह,प्रभात सिंह,रवि तिवारी,सनी मिश्र,सुदामा जी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे ।।