अयोध्या-सनातन धर्म में कुआं का अधिक महत्व कुओं को बचाने की आवश्यकता हैं-डॉ विजय बहादुर तिवारी

0 177

- Advertisement -

कुओं को बचाने की आवश्यकता। डॉ विजय बहादुर तिवारी

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

 9 अगस्त 2019

भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष व व्यापार मंडल रामपुर भगन के अध्यक्ष डॉ विजय बहादुर तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म में कुआं का अधिक महत्व था कई संस्कारी ऐसे हैं जो इसके बिना पूरे नहीं होते उदासीन रवैया से अब गांव में इनका अस्तित्व समाप्त सा हो गया है संस्कृति के गवाहों के अस्तित्व को बचाने के लिए भगीरथ के प्रयास की जरूरत है बीसवीं सदी के अंत तक गांवों तथा खेतों में कुओं की मौजूदगी एक सुखद अहसास दिलाती थी सर्वोत्तम साधन हुआ करते थे शादी विवाह जन्म आदि  संस्कारों के अलावा कई महत्वपूर्ण पूजा पाठ किए जाते थे पर संरक्षण के अभाव में इतिहास का विषय वस्तु बनते जा रहे हैं रामपुर भगन व्यापार मंडल के संरक्षक केशवराम वर्मा पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र प्रसाद वर्मा एसपी विश्वकर्मा दीप कुमार गुप्ता राम तीरथ कसौधन बीके गुप्ता इरफान अहमद सहित दर्जनों व्यापारियों में ग्रामीणों ने प्राकृतिक धरोहर रही  कुआं को संरक्षित करने पर जोर दिया शासन व न्यायालय के आदेश के बाद भी क्षेत्र में कुआं की संख्या घट रही है लोगों का कहना है कि पहले खेती किसानी भी कुएं के द्वारा ही की जाती थी ना ज्यादा दवा ना केमिकल फायदेमंद फसलें तैयार होती थी लोग मेहनत करते थे मे  रहट तथा  चरखी के उपयोग से  खेतों की सिंचाई की जाती थी जिससे फसलें तैयार होती थी पेयजल के लिए भी कुएं का पानी सर्वोत्तम माना जाता था आज जहां जहां कहीं भी  कुआं हैं अभी उसमें बूंद भर पानी नहीं है उसकी देखरेख और सफाई करने वाला कोई नहीं झाड़ झंकार के बीच में कहीं-कहीं पर कुआं दिखाई पड़ता है जिस में खरपतवार के अलावा पानी नाम की कोई चीज नहीं होती है आज लोग हैंडपंप और समरसेबल जैसे वैज्ञानिक तकनीक का उपयोग करके पृथ्वी के जल का दोहन कर रहे हैं जो कुछ समय के बाद पृथ्वी जल हीन हो सकती है इसीलिए आज के युग में भी  कुआं की साफ-सफाई सुरक्षा तथा कुआं बनाने का कार्य करवाया जाना आने वाले भविष्य के लिए लाभकारी सिद्ध होगा उक्त बातें व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहीं