अयोध्या-बेमतलब का साबित हो रहा है थानों में बना डिजिटल वालंटियर ग्रुप
बेमतलब का साबित हो रहा है थानों में बना डिजिटल वालंटियर ग्रुप
संभ्रांत नागरिकों समाजसेवी रिटायर्ड कर्मियों जनप्रतिनिधियों को ही जोड़कर नए संगठन का हो निर्माण
9 अगस्त 2019
अयोध्या ! सूचना प्रौद्योगिकी के नए आयाम के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश में पुलिस थानों केडिजिटलाईजेसन के क्रम में प्रत्येक थाने पर डिजिटल वालंटियर ग्रुप बनाने का निर्देश दिया लेकिन थाना प्रभारियों ने जो ग्रुप बनाया उस में डीजीपी के दिन मांगों की अनदेखी कर यह से लोगों को जोड़ा गया जो अमर्यादित मैसेज एवं टिप्पणी भेजकर ग्रुप की गरिमा को तार-तार कर रहे हैं कोतवाली बीकापुर पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर थाना तारुन थाना हैदरगंज आदि जगहों पर ग्रुप बनाया गया था ऐसे लोगों को जोड़ा गया है जो ग्रुप की मनसा के खिलाफ मैसेज भेजने का काम करते हैं जबकि डीजीपी का निर्देश राय के संभ्रांत नागरिकों समाजसेवी को रिटायर्ड कर्मियों जनप्रतिनिधियों तथा पत्रकारों को ही जोड़ा जाए जो पुलिस को सहयोग करें और क्षेत्र में अमन चैन बनाए रखने में बाधक असामाजिक तत्वों को समाज विरोधी गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें ग्रुप से जुड़े कुछ लोगों का कहना है कि ग्रुप पर आए दिन कविता कहानी बहुत बाजी देते अनर्गल मैसेज वायरल होते हैं ऐसे लोगों का यह भी कहना है कि ग्रुप की प्रासंगिकता बेईमानी हो गया है इस संबंध में थाना प्रभारी को स्वयं नहीं पता कि ग्रुप से जुड़े गए अधिकांश लोगों का बायोडाटा क्या है जबकि जिन लोगों को ग्रुप से जोड़ा जाए उनकी पूरी जानकारी थाने पर होनी चाहिए यही हाल पूरे अयोध्या जनपद का है चाहे मिल्कीपुर हो गोसाईगंज हो चाहे कुमारगंज हो चाहे इनायतनगर हो या अन्य तमाम चौकिया हो ग्रुप तो बना लिया गया लेकिन इसका मतलब कुछ नहीं निकल रहा है ग्रुप पर खबरें चलती जरूर है लेकिन अधिकारी उससे अंजान बने रहते हैं ग्रुप की खबरें देखना उन्हें मुनासिब नहीं होता है यहां तक कि अगर परिचितों का फोन आ जाए तो प्रशासन में बैठे अधिकारी आम जनता के फोन को भी रिसीव नहीं करना चाहते हैं