अयोध्या-धारा 370 हटते ही अयोध्या के युवती ने कश्मीरी युवक से किया निकाह,कश्मीर के पुलवामा का है युवक

कश्मीरी युवक का अयोध्या में निकाह करना चाचा का बना विषय 

0 734

- Advertisement -

अयोध्या-धारा 370 हटते ही अयोध्या के युवती ने कश्मीरी युवक से किया निकाह,कश्मीर के पुलवामा का है युवक

कश्मीरी युवक का अयोध्या में निकाह करना चर्चा का बना विषय 

- Advertisement -

रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

7 अगस्त 2019

कश्मीरी युवक का अयोध्या में निकाह करना चर्चा का विषय बन गया। वह भी ऐसे माहौल में जब कश्मीर से धारा 370 हटी और उस समय अयोध्या में कश्मीरी युवक का निकाह पुलिस के लिए भी सिरदर्द भी बना।मौके पर पहुंची पुलिस ने कश्मीरी युवक व उसके परिवार से पूछताछ की और आईडी वेरिफिकेशन के लिए जम्मू कश्मीर सरकार से संपर्क कर वेरीफाई कराया जिसके बाद अयोध्या पुलिस ने दंपति को जनपद छोड़ने की अनुमति दी

दरअसल पुलवामा के रहने वाले रुखसार ने अयोध्या जनपद के थाना खंडासा क्षेत्र के भीखी पुरवा निवासी मोहम्मद जमील की पुत्री जीनत से निकाह किया और यह निकाह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। खासकर उस समय जब जम्मू कश्मीर से केंद्र सरकार ने धारा 370 और आर्टिकल 35a को हटा दिया ऐसे माहौल में कश्मीरी युवक का अयोध्या जनपद में शादी करना चर्चा का विषय बनने के साथ-साथ पुलिस के लिए सिरदर्द भी बन गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हन की विदाई कुछ समय के लिए रोक दी वह भी तब तक जब तक कश्मीरी युवक और उसके परिवार का आईडी वेरीफिकेशन नहीं हो गया। बता दे कि भीखी पुरवा गांव में ही कश्मीरी युवक की रिश्तेदारी थी जिसके जरिए कश्मीरी युवक रुखसार ने उसी गांव की जीनत से निकाह कर कश्मीर ले गया। आईडी वेरीफिकेशन होने के बाद पुलिस प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है।