अयोध्या-तेजतर्रार कप्तान से  शिकायत  के बावजूद बेखौफ दरोगा ने चंद पैसो की लालच में मामले को किया दरकिनार,नहीं किया कोई कार्यवाही,पीड़ित ने लगाई फरियाद

0 381

- Advertisement -

पीड़ित ने पुन: नए कप्तान को  रजिस्ट्री पत्र  भेज कर चौकी  दरोगा  पर  लेन-देन व आरोपी को  छोड़ने का लगाया आरोप।

नए कप्तान से   31जुलाई को लगाया था न्याय की गुहार ।

- Advertisement -

तेजतर्रार कप्तान से  शिकायत  के बावजूद बेखौफ दरोगा ने चंद पैसो की लालच में मामले को किया दरकिनार  नहीं किया कोई   कार्यवाही।

   रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या ।

7 अगस्त 2019

पुलिस चौकी रामपुर भगन क्षेत्र के रामपुर भगन कस्बा निवासी सोनू श्रीवास्तव ने जनसुनवाई पोर्टल संदर्भ संख्या 400 177 190 27 635 पर शिकायत दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि मेरे बड़े   सगे भाई इंदर कुमार व पिता ननकू लाल मेरी  न मौजूदगी में मेरी पत्नी को तरह-तरह से भड़काते थे और पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया था की मेरे बड़े भाई इंदर कुमार  का मेरी पत्नी से अवैध संबंध है।और वह उसे भगाकर कहीं छुपा दिए हैं  और मुझे  जान से मार डालना चाहता हैं  तेजतर्रार कप्तान से ऑनलाइन  शिकायत  के बाद हरकत में आई  मुकामी पुलिस  ने आरोपी को उसके घर से 5 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था  और कुछ ही घंटे बाद  दरोगा ने आरोपी को छोड़ दिया ।

मुकामी पुलिस से न्याय न मिलते देख पीड़ित ने 6अगस्त को पुन:नए कप्तान आशीष तिवारी को  रजिस्ट्री  पत्र भेजकर शिकायत  करते हुए आरोप लगाया है कि चौकी पर तैनात दरोगा आरोपी से मोटी रकम लेकर छोड़ दिया है उधर आरोपी मेरी हत्या  करवाना चाहता हैं  पीड़ित ने नए कप्तान से सक्षम अधिकारी से जांच करवाने व आरोपी पर तत्काल उचित कार्यवाही करवाने सहित जान माल की सुरक्षा की मांग किया है।