अमेठी।बीएसएफ जवान की हृदयगति रुकने से हुई मौत,ससम्मान के साथ पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
अमेठी।बीएसएफ जवान की हृदयगति रुकने से हुई मौत,ससम्मान के साथ पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार
चंदन दुबे की रिपोर्ट
सीमा सुरक्षाबल में तैनात जवान शहीद गुरुदीन पुत्र लालता वर्मा स्थाई निवासी आमपोखर मजरे गोरखापुर थाना संग्रामपुर अमेठी भारत-बंग्लादेश के सीमा पर तैनात थे अचानक सीने में दर्द होने पर सिलीगुड़ी के विभागीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।जवान की मौत हृदय गति के रुकने कारण बताया जा रहा है 3 अगस्त को सुबह 10 बजे जवान की मौत हुई थी।
जवान का शव लेकर रात्रि 8:00 सिलीगुड़ी से बीएसएफ द्वारा दल-बल के साथ रवाना हुए अमेठी में 5 अगस्त को सांय 3:00 बजे पैतृक गांव आमपोखर मजरे गोरखपुर थाना संग्रामपुर अमेठी में लाया गया यहां पहले से ही भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित होकर परिवार को शान्त्वना दी।
संग्रामपुर के थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव उपनिरीक्षक जीतेन्द्र और पुलिस बल के बीच सलामी दी गई परिवार में तीन भाइयों में सबसे बड़े थे लेकिन कोई भी संतान नहीं है यही पूरा परिवार की देखभाल कर रहे थे अंकित जो उनके छोटे भाई का पुत्र है उनके साथ था।