अमेठी।प्रधानमंत्री मान-धन योजना में कृषकों के पंजीकरण हेतु 30 व 31 अगस्त को समस्त विकास खण्डों में कैम्प का आयोजन

0 139

- Advertisement -

अमेठी।प्रधानमंत्री मान-धन योजना में कृषकों के पंजीकरण हेतु 30 व 31 अगस्त को समस्त विकास खण्डों में कैम्प का आयोजन

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा के निर्देशानुसार जिला कृषि अधिेकारी अमेठी ने बताया कि जनपद के किसानों समस्त किसानोें के लिए प्रदेश सरकार की की महत्वाकांक्षी योजना के रूप में जनपद में प्रधान मंत्री मान-धन योेजना का संचालन दिनांक 09 अगस्त 2019 से किया जा रहा है जोकि 60 वर्ष या इसके उपर भूमिधारी कृषकों (महिला/पुरूष) के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना हैं जिसमें 18 से 40 वर्ष तक के समस्त भुमिधारी कृषकों (महिला/पुरूष) का पंजीकरण कामन सर्विस सेंण्टर ( सी0एस0सी0) के माध्यम से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसको गति प्रदान करने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर दो दिवसीय कैम्प का आयोजन दिनांक 31 व 31 अगस्त 2019 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक समस्त विकास खण्डों में आयोजित किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि उक्त योजना में 18 से 40 वर्ष के कृषक अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, अंशदान की धनराशि सम्बन्धी प्रपत्र प्रस्तुत कर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें जिससे उक्त योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।उन्होंने बताया कि उक्त योजना हेतु कैम्प/मेला में पंजीकरण निःशुल्क होगा।