अमेठी।प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना की बैठक संपन्न

0 215

- Advertisement -

अमेठी।प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना की बैठक संपन्न

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम जिला स्तरीय व ब्लॉक स्तरीय समिति की बैठक मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न परियोजनाओं का अनुमोदन किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना अंतर्गत भारत सरकार द्वारा चयनित अल्पसंख्यक बाहुल्य विकास खंडों क्रमशः सिंहपुर,बहादुरपुर, जगदीशपुर व बाजार शुकुल में अल्पसंख्यकों के चहुमुखी विकास हेतु राज्य सरकार की सहायता से विभिन्न प्रोग्राम/योजनाएं संचालित की जाती हैं, जिसमें प्राथमिकता के स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल, कौशल विकास से संबंधित योजनाएं संचालित किया जाना है।

बैठक में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत समिति द्वारा जल निगम विभाग की 19 पाइप पेयजल योजना, 136 सोलर बेस मिनी वाटर सप्लाई योजना, बेसिक शिक्षा विभाग की 52 विद्यालयों के 233 कक्षों में स्मार्ट क्लास की स्थापना, 21 विद्यालयों में चहारदीवारी का निर्माण कराया जाना, माध्यमिक शिक्षा विभाग की 6 शौचालयों का निर्माण (38 सीटेड), 17 कंप्यूटर कक्ष निर्माण, 76 स्मार्ट क्लास की स्थापना, 16 पुस्तकालय मद हेतु धनराशि, 14 अतिरिक्त कक्ष, 10 विद्यालयों की चहारदीवारी का निर्माण, बाल विकास पुष्टाहार विभाग की 15 बेबी फ्रेंडली शौचालय का निर्माण, 614 आंगनवाड़ी भवन का निर्माण,58 स्मार्ट आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य विभाग की 01 कामन शौचालय एवं कैन्टीन का अनुमोदन दिया गया।

बैठक में विधायक तिलोई श्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक गौरीगंज श्री राकेश प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख तिलोई श्री कृष्ण कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनोद मिश्रा,विद्यालय निरीक्षक नंदलाल गुप्ता,जिला पंचायती राज अधिकारी देवेंद्र सिंह,जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विद्या देवी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।