अमेठी।जिलाधिकारी ने किया ब्लॉक अमेठी का औचक निरीक्षण

0 244

- Advertisement -

अमेठी।जिलाधिकारी ने किया ब्लॉक अमेठी का औचक निरीक्षण

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

फाइलों का रख रखाव ठीक तरीके से न होने पर एडीओ पंचायत व अवर अभियंता को प्रतिकूल प्रविष्टि

जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा ने आज तहसील दिवस के उपरांत ब्लॉक अमेठी का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने फाइलों के रखरखाव, रजिस्टर में फाइलों का ठीक तरीके से अंकन न करने पर एडीओ पंचायत राजेंद्र प्रसाद, व अवर अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार श्रीवास्तव को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए। उन्होंने जन सूचना अधिकार रजिस्टर, आईजीआरएस रजिस्टर तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का रजिस्टर ठीक तरीके से बनाए जाने पर श्रीमती शबनम फातिमा की सराहना की। इसके बाद जिलाधिकारी ने ब्लॉक स्थित शौचालय का निरीक्षण किया शौचालय में फ्लैश व पाइप टूटी पाई गई जिसे ठीक कराने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। इसके बाद जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत/ ग्राम विकास अधिकारियों के साथ बैठक कर मिशन कायाकल्प के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत सचिव को एक-एक स्कूल को मॉडल तरीके से बनाने तथा हर 2 महीने पर एक-एक स्कूल चयनित कर उसे ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लॉक परिसर में मौजूद सभी कर्मचारियों को पत्रावलियों के रखरखाव, रजिस्टर में उनका अंकन ठीक तरीके से करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ, जिला विकास अधिकारी बंशीधर सरोज, परियोजना निदेशक आशुतोष दूबे, खंड विकास अधिकारी राजीव गुप्ता सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।