अमेठी-माँ कालिका धाम के सगरा अमृत कुंड में मृत पाई गई मछलियां

0 428

- Advertisement -

अमेठी।माँ कालिका धाम के सगरा अमृत कुंड में मृत पाई गई मछलियां

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

आज सुबह कुछ लोग जब माँ कालिका धाम में माता का दर्शन करने आये तो वह हाथ पैर धोने के लिए जब अमृत कुंड सगरा में आये तो देखा कि हजारों की संख्या में मछलियां मृत पड़ी थी।

मामला विकास खण्ड संग्रामपुर के माँ कालिका धाम का है जिससे हजारों मछलियां का निवास है जिससे करीब दो किलोग्राम से लेकर पन्द्रह किलोग्राम तक की मछलियां रहती है सगरे की सफाई और दवा न पड़ने से मछलियां मृत हो गई।

स्थानीयो का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी का नतीजा भुगतना पड़ रहा है यह पर्यटन स्थल हैं जहां जनता मां कालिका देवी के दर्शन के लिए बाहर से लोग आते हैं और मछलियों को कुछ न कुछ खिलाकर पुण्य कमाते लेकिन प्रशासन अनदेखी करता रहा तो नाम का ही पर्यटन स्थल रह जाएगा।

ग्रामीण संग्रामपुर के भुसिंघपुर के ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि ये मछलियां जब जब धूप नही होती तब तब मछलियां मरती है इस अमृत कुंड में शासन प्रशासन की अगर नजर नही पड़ी तो यहा पर से पर्यटन का केवल नाम ही रह जायेगा।यहा पर किसी भी तरह की साफ सफाई का कोई इंतजाम नही है।