अमेठी-क्लर्क की समस्या से जूझ रहा विकास खंड भादर, ब्लाक से रहे कर्मचारी

0 168

- Advertisement -

अमेठी।क्लर्क की समस्या से जूझ रहा विकास खंड भादर, ब्लाक से रहे कर्मचारी

चंदन दुबे की रिपोर्ट

- Advertisement -

अमेठी के विकास खंड भादर जो कि क्लर्कों की समस्या से जूझ रहा है क्योंकि वहां पर कोई कर्मचारी नजर नही आया।

अगर विकास खंड में कर्मचारियों की कमी है तो कैसे होता होगा विकास का कार्य और पता चला है कि यहा पर एक क्लर्क है जो कि 4 दिन भादर और 2 दिन संग्रामपुर का कार्य देखते हैं ऐसे में न तो भादर विकास खंड का भला हो सकता है न तो संग्रामपुर विकास खंड का।

भादर के खण्ड विकास अधिकारी ने बताया कि हमारे यहां बाबूओं की कमी के कारण बहुत दिक्कत उठानी पड़ रही है फिर भी हम सब मिलकर समय से समस्या को सुलझाने का प्रयास करते है।