अमेठी-कानून व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक
अमेठी।कानून व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक
चंदन दुबे की रिपोर्ट
जिलाधिकारी प्रशांत शर्मा व पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं शांति सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक किया।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी सीओ तथा एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए सभी थानों में पीस कमेटी की बैठकें कर ले।जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के संबंध में सभी सीओ और एसओ को निर्देशित करते हुए कहा कि लेखपालों द्वारा ग्रामवार भूमि-विवाद रजिस्टर तैयार करा ले, और आबादी,राजस्व, भूमि विवाद तथा अन्य कोई विवाद जिसका मुकदमा कोर्ट में चल रहा है इस संबंध में दोनों पक्षों को बुलाकर समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें, यदि जरूरत हो तो धारा 107/16 की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम,सीओ, तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट की अपेक्षा कांफ्लिक्ट रीजोल्यूशन के अंतर्गत समस्याओं की डायग्नोसिस करें तथा उसेके अनुसार प्रीवेंटिव एक्शन ले, विवादों के मूल कारण को खोजते हुए कानून के अंतर्गत जो अधिकार दिए गए हैं उसका पूरा सदुपयोग कर विवादों का निस्तारण करें।
जिलाधिकारी ने खनन निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि इस बरसात के मौसम में अवैध खनन की नियमित मॉनिटरिंग करते रहें यदि कहीं अवैध खनन हो रहा हो तो उस पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने शहर में अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए 15 अगस्त के बाद विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के बॉर्डर, सार्वजनिक स्थलों, चौराहों पर संदिग्ध लोगों की अभियान चलाकर चेकिंग करें।
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज ने बताया कि शासन द्वारा ट्रैफिक फाइन अब पहले की अपेक्षा बढ़ा दिया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने समस्त सीओ तथा एसओ को निर्देशित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोई बाधा नहीं होनी चाहिए,पूरी सतर्कता के साथ कार्य करें तथा बकरीद के त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।