अमेठी-अशुतोष दुबे बने उत्तरप्रदेश पूर्वमाध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष

0 245

- Advertisement -

अमेठी।अशुतोष दुबे बने उत्तरप्रदेश पूर्वमाध्यमिक शिक्षक संघ के जिला कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष

चंदन दुबे की रिपोर्ट
उ.प्र.पू.मा..शि.संघ ,जनपद -अमेठी की, जिला कार्य समिति के आह्वान पर आहूत बैठक पू.मा.वि.-गौरीगंज के प्रांगण में सकुशल संपन्न हुई।

- Advertisement -

जिसमे अशुतोष दुबे को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष बनाया गया।

आज की इस संपन्न बैठक की अध्यक्षता संघ के जनपदीय अध्यक्ष श्री अरविंद त्रिपाठी जी ने की।संघीय बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पूर्व विधायक माननीय श्री चंद्रप्रकाश मिश्र ” मटियारी”(15 वीं विधानसभा)के अग्रज भ्राता श्री चंद्रभान मिश्र ” मटियारी” जी का स्नेहाशीष समस्त उपस्थित सांगठनिक पदाधिकारियों को प्राप्त हुआ।आदरणीय नेता जी के द्वारा हर स्तर पर प्रशासनिक सहयोग हेतु संगठन को आश्वासन भी प्राप्त हुआ।विभिन्न विकास खंडों से पधारे अध्यक्षों/मंत्रियों ने अपने -अपने विकास खंडों की शैक्षिक समस्याओं से जनपदीय अध्यक्ष महोदय को अवगत कराया।

आज की इस बैठक में चयन वेतनमान,प्रोन्नत वेतनमान, नवनियुक्त अध्यापकों के अवशिष्ट देयकों के भुगतान,प्रेरणा ऐप के माध्यम से शिक्षकों को संबंधित ऐप पर सेल्फी भेजने हेतु विवश किये जाने तथा कतिपय अन्यान्य मुद्दे संघीय पदाधिकारियों द्वारा उठाये गये और सभी पृच्छाओं का संघीय अध्यक्ष जी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के माध्यम से यथोचित नैदानिक उपाय भी बताया और निर्देश भी प्रदान किये।अंत में विकास खंडों के अध्यक्ष /मंत्रियों की अपने -अपने विकास खंडों में सक्रिय होने तथा सदस्यता बढ़ाने का आह्वान करते हुए अध्यक्ष जी ने सभी के सुखमय तथा आचरण से रहने की सलाह दी।

अंततः मुख्य अतिथि महोदय की अनुमति से जनपदीय अध्यक्ष श्री अरविंद त्रिपाठी जी द्वारा आज की इस बैठक के समापन की घोषणा की गई।

आज की इस बैठक में मांडलिक पदाधिकारियों श्री अवधेश यादव ,श्री राम अभिलाष,श्री अश्विनी शुक्ल(अध्यक्ष-अमेठी),श्री ध्रुवराज यादव(अध्यक्ष-शाहगढ़),श्री पद्माकर मिश्र(अध्यक्ष -मुसाफिरखाना),श्री रवींद्र सिंह(अध्यक्ष-भादर),श्री अरुण कुमार द्विवेदी (अध्यक्ष-संग्रामपुर),तिलोई अध्यक्ष, श्री शशिधर त्रिपाठी ,श्री अरविंद जायसवाल ,श्री बब्बन कुमार ,श्री सत्येंद्र त्रिपाठी(जनपदीय कोषाध्यक्ष),श्री मोलहूराम यादव(जनपदीय महामंत्री),श्री महेश कुमार (जनपदीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष) तथा अन्य गणमान्य पदाधिकारी एवं सम्मानित सदस्य गण उपस्थित रहे।