Sultanpur-आईएएस में चयनित आलोक कुमार दूबे व उनके परिवार को DM ने किया सम्मानित, थाना बल्दीराय के चकतेरी गांव के हैं मूल निवासी

0 575

- Advertisement -

Sultanpur-आईएएस में चयनित आलोक कुमार दूबे व उनके परिवार को DM ने किया सम्मानित, थाना बल्दीराय के चकतेरी गांव के हैं मूल निवासी

भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित आलोक कुमार दूबे व उनके परिवार को डीएम ने किया सम्मानित।

- Advertisement -

सुलतानपुर 05 अगस्त/जनपद के तहसील बल्दीराय अन्तर्गत ग्राम चकतेरी के मूल निवासी आलोक कुमार दूबे पुत्र ओम नारायन दूबे ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) की परीक्षा वर्ष 2018 में 41 रैंक प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ ही जनपद का नाम रोशन किया। श्री आलोक कुमार दूबे की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज से शुरू हुई और गाजियाबाद रहकर बी0टेक0 की पढ़ाई एवं प्रशासनिक सेवा की तैयारी कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त की। इनके पिता का गांव पर रहकर कृषि कार्य करके अपने बेटे को उच्च शिक्षा के लिये प्रेरित कर आगे बढ़ाने मे विशेष योगदान रहा। इनकी माता जी एक गृहणी हैं।
जिलाधिकारी सी0 इन्दुमती ने आज कलेक्ट्रेट में आलोक कुमार दूबे (आईएएस) को उनकी कड़ी मेहनत कर इस सफलता के लिये प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनके पिता ओम नारायन दूबे पूरे परिवार को पुष्प गुच्छ व शाल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि युवा पीढी यदि कड़ी मेहनत व लगन से उच्च स्तर पर जाने के लिये दृढ़ संकल्प करते हैं तो उन्हें निश्चित ही सफलता मिलेगी, जिसका जीता-जागता उदाहरण आलोक ही हैं। इनसे इस जनपद के युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी (कलेक्ट्रेट) इजहार हुसैन सहित आलोक कुमार दूबे की माता, पिता, बहन व बहनोई आदि उपस्थित रहे।