सुल्तानपुर-बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर लगा हत्या करवाने का आरोप,नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा

0 289

- Advertisement -

*बहुजन समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पर लगा हत्या करवाने का आरोप,नगर कोतवाली में दर्ज हुआ मुकदमा*

सुल्तानपुर फ्लैश-बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर जबरन जमीन कब्जा करने व हत्या करवाने का लगा आरोप,जमीन कब्जा करने में असफल होने पर हत्या करवाने का लगा आरोप,मामला कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के घसीटू मजरे अमहट का है,जहा के निवासी राम कुमार की जमीन जबरन दबंगई के दम पर कब्जा करने में असफल होने पर हत्या करवाने के आरोप में कोतवाली नगर में आईपीसी की धारा 304 व 294 के तहत मुकदमा हुआ है दर्ज,बताते चले कि आरोप के मुताबिक घसीटू मजरे अमहट निवासी राम कुमार जमीन गाटा संख्या 607क पर बसपा नेता पर जबरन कब्जा करने आरोप लगा है ,कब्जा न कर पाने की स्तिथि में राम कुमार की अज्ञात ट्रक से कुचलवा कर हत्या करवाने के आरोप में कोतवाली नगर मुकदमा दर्ज हुआ है,आज बीती शाम घसीटू गांव मजरे अमहट में राम कुमार का शव रख ग्रामीणों ने हाइवे रोड को जाम किया था,शव रख प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम व सीओ सिटी मौके पर पहुँच मामले को शांत करवाया था,कोतवाली नगर में पड़ी तहरीर के मुताबिक में आरोपी बसपा नेता जमीन कब्जा करने में असफल होने पर आज भोर सुबह शौच के लिए निकले राम कुमार से रोड किनारे गाली गलौज करने के बाद अज्ञात ट्रक से कुचलवा कर हत्या करवाने का आरोप लगा ,जिस पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की छानबीन में जुट गई है।

- Advertisement -