सुल्तानपुर-पुलिस समाचार/-जनपद सुल्तानपुर पुलिस की आज हुई कार्यवाही की देखे रिपोर्ट, सिर्फ के.डी न्यूज़ पर
पुलिस कप्तान के निर्देश में बकरीद त्यौहार के मद्देनजर इलाके में हुआ फ्लैग मार्च*
सुल्तानपुर-पुलिस समाचार जनपद सुल्तानपुर पुलिस
थाना कादीपुर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वांछित / वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त नकुल पुत्र रामनयन नि0 भरवारी पुर कादीपुर जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया । मु0अ0सं0 399/19 धारा 489/353/504/506 भा0द0वि0
थाना कोतवाली नगर
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वांछित / वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त रियाज अहमद पुत्र रियासत नि0 दर्जीपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।मु0अ0सं0 755/19 धारा 376डी/506 भादवी 31 12 एससी एसटी एक्ट
151 सीआरपीसी की कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के तहत थाना कादीपुर सें 04, थाना कोतवाली नगर सें 02, थाना दोस्तपुर से 04, थाना करौदीकलां से 03, थाना जयसिंहपुर से 02, थाना चांदा से 04 कुल 19 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
यातायात
आज दिनांक 11.08.19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट में 22 वाहनो का ई-चालान, 06 वाहनो का चालान कर 3800 रु0 शमन शुल्क जुर्माने के तौर पर वसूल किया गया।
*पुलिस कप्तान के निर्देश में बकरीद त्यौहार के मद्देनजर इलाके में हुआ फ्लैग मार्च*
सुल्तानपुर फ्लैश- पुलिस कप्तान *हिमांशु कुमार* के निर्देश में बकरीद त्यौहार सकुशल सम्पन्न करवाने के लिए *थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद* ने इलाके में किया फ्लैग मार्च,दल बल के साथ थानाध्यक्ष ने इलाके में अराजक तत्वों को साफ दिया है संदेश,इलाके में शांतिपूर्ण ढंग हो त्यौहार,आपसी भाई चारा सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाया जाए त्यौहार, इलाके में फ्लैग मार्च करते हुए *थानाध्यक्ष हलियापुर मो०अरशद* ने ग्रामीणों से भी रुक रुक की बात,मोहल्ले में शांति व्यवस्था का भी लिया जायजा,क्षेत्र में अपनी ईमानदारी व बेबाक छवि से थानाध्यक्ष मो०अरशद की क्षेत्र वासियों में निरन्तर बढ़ रही है लोकप्रियता, आज दल बल के साथ संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष की अगुवाई में निकली टीम ने अपनी मंशा का दिया संदेश,क्षेत्र में आपसी भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण निर्विवाद मनाया जाय त्यौहार, *थानाध्यक्ष मो०अरशद ने क्षेत्र वासियों से भी की अपील भयमुक्त और भाई चारे साथ त्यौहार की बाटे खुशियां,कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से क्षेत्र में है कायम* अराजकता फैलाने वालो को नही जाएगा बख्सा,फ्लैग मार्च के साथ सघन चेकिंग अभियान भी रहा हिस्सा,थाने पे तैनात दरोगा व दर्जनों महिला/पुरुष सिपाहियों के साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च करने को निकले थे थानाध्यक्ष मो०अरशद।