सुल्तानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद सुल्तानपुर पुलिस ने आज की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

0 234

- Advertisement -

सुल्तानपुर-पुलिस समाचार /-जनपद सुल्तानपुर पुलिस ने आज की कार्यवाही, देखे पूरी रिपोर्ट

1. पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना थाना लम्भुआ से 05, थाना कुडवार से 07, थाना कोतवाली देहात से 04, थाना करौदीकलां से 01, थाना अखण्डनगर से 02 कुल 19 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
थाना कुडवार
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये रहे अभियान के अन्तर्गत थाना कुडवार पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त तेज बहादुर पुत्र जगन्नाथ यादव निवासी लोनिखार थाना कुडवार सुल्तानपुर को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

वायरल वीडियो अपडेट न्यूज़

थाना धम्मौर पुलिस ने अपरहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर द्वारा वारंटी / वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के दिशा निर्देशन में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा थाना धम्मौर के मु0अ0सं0 246/19 धारा 364/511 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त प्रदीप उर्फ अंग्रेज पुत्र कन्हैयालाल नि0 ग्राम बारीपुर मजरा ताला थाना कोतवाली अमेठी जिला अमेठी को दिनांक 4/8/2019 को रात्रि के 12.00 बजे गिरफ्तार किया गया । यह अभियुक्त थाना अमेठी के मु0अ0सं0 232/17 धारा 302/504 भा0द0वि0 में जमानत पर विगत वर्ष जेल से छूट कर आया है । अभियुक्त प्रदीप उर्फ अंग्रेज के चाचा फूलचन्द्र द्वारा अपनी पत्नी आरती देवी की दिनांक 6/7/2019 को गड़ासे से काटकर निर्मम हत्या की गयी थी जिसमें चश्मदीद गवाह अंशू उम्र 10 वर्ष नि0 ग्राम लाखीपुर थाना धम्मौर जिला सुलतानपुर जो आरती देवी का पुत्र है तथा आरती की हत्या में उसका 164 सीआरपीसी का बयान मा0 न्यायालय में थाना अमेठी पुलिस द्वारा कराया जाना है । अंशू के बयान मा0 न्यायालय में न हो सके इस उद्देश्य से ग्राम लाखीपुर थाना धम्मौर आकर प्रदीप द्वारा अंशू की हत्या के उद्देश्य से अपहरण का प्रयास किया गया था । जिसकी गिरफ्तारी होने से एक बड़ी घटना को रोकने में थाना धम्मौर पुलिस द्वारा सफलता पायी गयी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त – प्रदीप उर्फ अंग्रेज पुत्र कन्हैयालाल नि0 ग्राम बारीपुर मजरा ताला थाना कोतवाली अमेठी जिला अमेठी
गिरफ्तारी का स्थान व पता – दिनांक 4/8/2019 समय 12.00 बजे रात्रि, स्थान ग्राम लाखीपुर ।
पुलिस टीम – 1. श्री अमरेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष धम्मौर ।
2. उ0नि0 श्री विपिन कुमार सिंह थाना धम्मौर ।
3. का0 धीरज कुमार थाना धम्मौर ।
4. का0 चन्द्र शेखर थाना धम्मौर ।