सुल्तानपुर- जनपद में तैनात रतन शर्मा,अजय प्रताप सिंह यादव, दोनों जाँबाज उपनिरीक्षको को अपर पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित,दिया गया प्रसंशा चिन्ह

साहसिक कार्यो व क्राइम कंट्रोल करने में सफल रहे दोनों उप निरीक्षको को आज लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रसंशा पत्र देकर किया सम्मानित।

0 578

- Advertisement -

सुल्तानपुर- जनपद में तैनात रतन शर्मा,अजय प्रताप सिंह यादव, दोनों जाँबाज उपनिरीक्षको को अपर पुलिस महानिदेशक ने किया सम्मानित,दिया गया प्रसंशा चिन्ह

गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुल्तानपुर जनपद में तैनात दोनों जाँबाज उपनिरीक्षको को दिया गया प्रसंशा चिन्ह। जिले में क्राइम कंट्रोल व ज्यादा से ज्यादा शातिर अपराधियो को सलाखों के पीछे पहुचाने में रहा है अहम योगदान |

- Advertisement -

*पहले बात करते है एसआई रतन शर्मा की*

लगभग एक साल तक क्राइम ब्रांच का प्रभार संभाल चुके उप निरीक्षक रतन शर्मा की अपराधियों की धड़पकड़ और उनको जेल भेजवाने के लिए टीम को कुशल प्रबंधन व सूझबूझ का परिचय दिया करते है , क्राइम ब्रांच का प्रभार संभालते हुए दर्जनों शातिर अपराधियो को मजबूत सलाखों के पीछे ढकेल जिले में अपराधियों पर नियंत्रण किया, चाहे वो रंगदारी मांगने वाला हो या अपराध जगत का माहिर खिलाड़ी अपने बेबाक मिजाज व अपराधियो के प्रति कड़क तेवर से कई शातिरों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया कई सनसनी खेज मामले का ख़ुलासा क्राइम ब्रांच प्रभारी रहते हुए रतन शर्मा ने की , हालफिलहाल में , चांदा थाना क्षेत्र मे हुई पुलिस मुठभेड़ में अपनी जबाजी का परिचय देते हुए अंतर्राजयीय अपराधियो और पुलिस मुठभेड़ का डटकर किया था सामना,कई राउंड दोनों तरफ से चली थी गोलियां, साहस का परिचय देते हुए अपराधियो से मोर्चा संभालते हुए अपराधियो की गोली से हुए थे रतन शर्मा घायल, रतन शर्मा की इस दिलेरी का पुलिस कप्तान हिमाशु कुमार ने मोतिगरपुर थाना प्रभारी बना उन्हें इनाम दिया, मौजूदा समय मे मोतिगरपुर थाना प्रभारी है उप निरीक्षक रतन शर्मा |

*अब बात करते दूसरे एसआई अजय प्रताप सिंह यादव की*

बताते चले कि दरोगा अजय प्रताप सिंह यादव की जिले में पोस्टिंग होने के बाद थ टीएसआई,क्राइम ब्रांच प्रभारी,थानाध्यक्ष जैसे पदों का कर चुके है बखूबी निर्वहन ,मौजूदा समय मे क्राइम ब्रांच प्रभारी के रूप में जिले में है तैनात, टीएसआई का पद संभालते हुए अजय प्रताप यादव को मिला था क्राइम ब्रांच का प्रभार, क्राइम ब्रांच का प्रभार संभालने के बाद ताबड़तोड़ कई संगीन मामलों के खुलासे में क्राइम ब्रांच प्रभारी को मिली थी बड़ी सफलता, क्राइम ब्रांच का प्रभार संभालते हुए अजय प्रताप यादव ने अपराध पर अंकुश लगाते हुए कई शातिर अपराधियो को दिखाया था जेल का रास्ता, अपराधियो के प्रति अपने सख्त तेवर और टीम के कुशल नेतृत्व के चलते जिले में कई बड़ी आपराधिक घटनाओं के होने से पहले ही अपराधियो को धर दबोच होने वाली बड़ी घटनाओ टाला, दूसरी तरफ ऐसे अपराधियों को जेल का भी रास्ता दिखाया ,अपराध कंट्रोल व अपराधियो की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने वाले अजय प्रताप यादव ने कई बार अपनी सूझबूझ व अनुभव के दम पर दर्जनों सनसनी खेज हत्या ,डकैती,लूट के अपराधियों को गिरफ्तार किया कर भेजा है सलाखों के पीछे, पुलिस कप्तान हिमाशु कुमार ने अजय प्रताप यादव के पुराने कार्यो को देख दोबारा विश्वास जताते हुए दिया गया है क्राइम ब्रांच का प्रभार।
इन्ही सब साहसिक कार्यो व क्राइम कंट्रोल करने में सफल रहे दोनों उप निरीक्षको को आज लखनऊ में अपर पुलिस महानिदेशक ने प्रसंशा पत्र देकर किया सम्मानित।