सुलतानपुर-स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने कटका खानपुर और अंगनकोल के बीच के सभी विघालयों मे किया पौधरोपण,
SFI ने 50 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है इसी क्रम में सुल्तानपुर में SFI ने पूरे जिले में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमे 5वां दिन है । जिसे 150 पौधे लगाए जा चुके हैं ।
सुलतानपुर-स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने कटका खानपुर और अंगनकोल के बीच आने वाले सभी विघालयों मे पौध रोपण किया गया ।
शुक्रवार को छात्र संग़ठन SFI के छात्र नेता सौरभ मिश्र ने कहा कि SFI का यह 50 वां वर्ष चल रहा है । जिसको पूरे देश के साथ साथ उत्तर प्रदेश (सुल्तानपुर ) में भी धूम धाम से मनाया जा रहा है और अपनी विरासत को याद करते हुए संघर्ष को और तेज किया जायेगा ।
आज शिक्षा और रोजगार की समस्या के साथ साथ पर्यावरण पर भी संकट के बादल घिरे है जिसको लेकर आल इंडिया पैमाने पर SFI ने 50 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है इसी क्रम में सुल्तानपुर में SFI ने पूरे जिले में 500 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसमे 5वां दिन है । जिसे 150 पौधे लगाए जा चुके हैं ।
इस मौके पर उपस्थित – अवनीश यादव , रविन्द्र यादव , कुलदीप यादव , बैभव , काजल , आँचल , सुमित , राजीव , हर्षित , अन्य कई साथी रहे ।