सुलतानपुर-सांसद की पहल से अब जनपद में भी आमजनता को मिलेगा वातानुकूलित बसों की सौगात,कई बसों का संचालन भी हुआ शुरू

0 263

- Advertisement -

सांसद की पहल से अब जनपद में भी आमजनता को मिलेगा वातानुकूलित बसों की सौगात,कई बसों का संचालन शुरू

सुलतानपुर-सांसद मेनका गांधी संजय जी के संलग्न पत्र संख्या एमजीपी 170 दिनांक 22/7/19 को इस संदर्भ में जनपद के सुल्तानपुर के निम्नलिखित मार्गों पर वातानुकूलित बसों के संचालन के संबंध में निर्देशित किया है जिसमे इन प्रमुख मार्गों पर AC बसें चलेगी।

- Advertisement -


1-सुल्तानपुर से वाया लखनऊ दिल्ली बस सेवा
सुलतानपुर से वाया अयोध्या फैजाबाद बस्ती गोरखपुर तक बस सेवा
2-सुलतानपुर कादीपुर आजमगढ़ बलिया
3-सुल्तानपुर से रामगंज प्रतापगढ़ प्रयागराज
4-सुल्तानपुर से बाया लम्भुआ जौनपुर वाराणसी
5-सुल्तानपुर से वाया जौनपुर भदोही विंध्याचल तक ।इन उल्लिखित मार्गो पर वातानुकूलित बसों के संचालन कराए जाने की पत्र उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को निर्देशित किया है कि एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।-साांसद मेनका गांधी

वही जनपद के कई स्थानों के लिए भी सांसद ने रोड़वेज बसों का संचालन कराये जाने का निर्देश दिया है-कुछ रूटों पर सेवा शुरू

जनपद सुल्तान के निम्नलिखित स्थानों से बस के संचालन के लिए–


1-सुल्तानपुर बरौसा कादीपुर सूरापुर बिजेथुआ धाम मार्ग… सुल्तानपुर पीढ़ी, चमरा का बंधवा, मार्ग तक,
2-सुल्तानपुर कुड़वार ,पारा बाजार बल्दीराय तहसील मुख्यालय तक मार्ग ।
3-सुल्तानपुर कटका,शंकर गढ़, धनपतगंज छलिया मार्ग।
4-सुल्तानपुर कुड़वार पारा बाजार,बल्दीराय तहसील मुख्यालय तक
5-सुल्तानपुर कटका सुदनापुर फुलौना पदमरा मार्ग
6-सुल्तानपुर सैफुल्ला गंज तियारी मोतिगरपुर भट्मई मुगरे जयसिंहपुर मार्ग
7-सुल्तानपुर कटका कूरेभार धनपतगंज धौरहरा हलियापुर मार्ग
8-सुल्तानपुर लम्भुआ शाहगढ़ कुटीवा दियारा मोतिगरपुर मार्ग 9-सुल्तानपुर चांदा टाटेरीपुर कोइरीपुर मार्ग
10-सुल्तानपुर शाहपुर केवाड़ी अड्डा छतौना कला कोइरीपुर शिवाला मार्ग
11- सुल्तानपुर पाखरौली कहनपुर ज्ञानपुर मार्ग
12-सुल्तानपुर अलीगंज राजापुर कुरवार मार्ग
13-सुल्तानपुर बिरसिंहपुर दोस्तपुर अखंड नगर मार्ग 14सुल्तानपुर मुडिला डीह अखंड नगर कलान मार्ग तक
15-सुल्तानपुर कादीपुर करौदी कला नगरपारा मार्ग

सांसद मेनका गांधी–
मार्ग इस क्रम में उल्लिखित मार्गों का क्षेत्रीय स्तर पर सर्वे कराते हुए एक सप्ताह में बस संचालन कराए जाना सुनिश्चित करें-जिसमें केे कई स्थानों पर बस सेवा शुरू हो गई है