सुलतानपुर- मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न,
जिला स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न।
सुलतानपुर 08 अगस्त/ मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक विकास भवन में सम्पन्न हुई, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता हेतु किये जा रहे कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों शौंच से जुड़ी परम्परागत पद्धति प्रदूषित वातावरण का कारण बनकर अनेक प्रकार की बीमारियों के रूप में जन जीवन को प्रभावित करती है। इन बीमारियों के कारण एक तरफ ग्रामीणों का स्वास्थ्य खराब होता है, तो दूसरी तरफ बीमारियों के इलाज पर बहुत सा धन खर्च हो जाता है। उन्होंने कहा कि खाने से पहले और शौंच के बाद शाबुन से हाथ धोना याद रखकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है। घर में शौंचालय बनवाकर तथा व्यक्तिगत स्वच्छता अपना कर स्वयं को व अपने पूरे परिवार को बीमारियों से बचाया जा सकता है। इस प्रकार की छोटी-छोटी, किन्तु अत्यन्त महत्वपूर्ण जानकारियों को जन सामान्य तक पहुंचा कर जन समुदाय को संचालित सम्पूर्ण स्वच्छता द्वारा उनके व्यवहार में परिवर्तन लाकर उनके जीवन को सुखी, समृद्धि, गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सकता है।
मुख्य विकास अधिकारी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत प्लास्टिक मुक्त/एसएलडब्ल्यूएम/शौंचालय प्रयोग के प्रोत्साहन हेतु नुक्कड़ नाटक, सांस्कृति कार्यक्रम, समाचार पत्रों में विज्ञापन, एफएम, दूरदर्शन आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराने पर जोर दिया।
इस बैठक में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सीबीएन त्रिपाठी, पीडी(डीआरडीए) एस0के0 द्विवेदी, डीपीआरओ डाॅ0 निरीश चन्द्र साहू, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, प्रभारी डीपीओ आर0के0 राव, ग्राम प्रधान परऊपुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।