सुलतानपुर/-पुलिस समाचार /-जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा आज कार्यवाही का विवरण, देखे पूरी रिपोर्ट

0 161

- Advertisement -

सुलतानपुर/-पुलिस समाचार /-जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा आज कार्यवाही का विवरण, देखे पूरी रिपोर्ट

पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद में शांति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के अन्तर्गत थाना कूरेभार से 04, मोतिगरपुर से 03, हलियापुर से 03, धम्मौर से 03, गोसाईगंज से 02, करौंदीकला से 06, कादीपुर से 02, बल्दीराय से 05 कुल 28 व्यक्तियो का अलग-अलग प्रकरण के सम्बन्ध में शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में चालान कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

- Advertisement -

थाना जयसिंहपुर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-कूरेभार पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-399/19 धारा- 294 भा0द0वि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त इन्द्रजीत कुमार पुत्र निरंजन नि0 परसोंहा थाना जयसिंहपुर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना लम्भुआ
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-लम्भुआ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-452/19 धारा- 363/366/506/376 भा0द0वि0 व 3/4पाक्सो एक्ट वांछित चल रहे अभियुक्त उरमान अली उर्फ जुबेर पुत्र हमीद अली नि0 चकरसी थाना लम्भुआ जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना बल्दीराय
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-बल्दीराय पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-170/19 धारा- 380/411 भा0द0वि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त नफीस उर्फ अल्लू पुत्र करीमउल्ला नि0 इब्राहिमपुर थाना बल्दीराय जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना अखण्डनगर
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना-अखण्डनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-81/16 धारा- 354(1)/504/506 भा0द0वि0 में वांछित चल रहे अभियुक्त जगतार पुत्र जवाहिर नि0 मिसिरपुर जलालपुर थाना अखण्डनगर जनपद-सुलतानपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।

थाना गोसाईगंज
पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन मे वाछिंत /वारण्टी /संदिग्ध व्यक्तियो/अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत थाना- कुडवार पुलिस द्वारा अभियुक्त शैलेन्द्र पुत्र सांवरे नि0 सरनायकपुर थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0-475/19 धारा-60EX ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी ।

यातायात
आज दिनांक 01.08.19 को पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर के निर्देशन में यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से चलाने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा चलाये गये वाहन चेकिंग अभियान में 28 आन लाइन ई-चालान व चार पहिए वाहनो में बिना सीट बेल्ट लगाये हुये व दो पहिए पर तीन सवारी व बिना हेलमेट में 12 आफलाइन ई-चालान के माध्यम से वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 1000 रुपये का ई-चालान किया गया ।