सुलतानपुर-निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क पर अंडर पास की माँग को लेकर किसान उग्र,अंडर पास सड़क की मांग को लेकर सुबह से धरना प्रदर्शन,

सूचना के बाद भी अभी तक कोई शासन व प्रशासन के अधिकारी मौके पर नही पहुँचे है । जब तक जिम्मेदार अधिकारी हमारी मांगो को पूरा नही करते धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।

0 460

- Advertisement -

सुलतानपुर-निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क पर अंडर पास की माँग को लेकर किसान उग्र,अंडर पास सड़क की मांग को लेकर सुबह से धरना प्रदर्शन, 

- Advertisement -

विकास खण्ड कूरेभार के ग्राम सभा अरवलकीरी करवत गाँव मे निर्माणाधीन सिक्सलेन सड़क पर अंडर पास की माँग को किसान उग्र हो गए है । किसानों का कहना है कि इस ग्राम सभा के उत्तरी छोर पर ढोढवा वे दक्षिणी छोर पर अरवलकीरी करवत पुरवा बसा है । जिसमे दर्जनों किसानों का खेत उत्तर से दक्षिण तो किसी का दक्षिण से उत्तरी छोर पर स्थित है । किसानों को खेती समेत अन्य कार्यो में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है । जिसको लेकर किसान आक्रोशित होकर शासन से अंडर पास सड़क की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । वही किसानों का कहना है कि सूचना के बाद भी अभी तक कोई शासन व प्रशासन के अधिकारी मौके पर नही पहुँचे है । जब तक जिम्मेदार अधिकारी हमारी मांगो को पूरा नही करते धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।