प्रतापगढ़-एक स्कार्पियो व एक मैक्सी पीकप में लदी 130 पेटी नकली देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

मुखबिर खास की इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम मुखबिर के साथ तत्काल वीरशाहपुर के लिए रवाना हुई। वीरशाहपुर से कुछ पहले ही सड़क के किनारे एक स्कार्पियो व एक मैक्सी पीकप गाड़ी खड़ी दिखायी दी

0 265

- Advertisement -

*एक स्कार्पियो व एक मैक्सी पीकप में लदी 130 पेटी नकली देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार (थाना सांगीपुर)*

*पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अभिषेक सिंह के कुशल निर्देशन में*

- Advertisement -

report- Subhash pandey

प्रतापगढ़-अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में कल दिनांक 25.08.2019 को रात्रि समय करीब 23:10 बजे थाना सांगीपुर प्रभारी निरीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र मय हमराह के द्वारा थानाक्षेत्र के देउम चैराहे पर गस्त/चेकिंग की जा रही थी कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि जेठवारा से एक स्कार्पियो व एक मैक्सी पीकप में नकली देशी अवैध शराब भरकर आयी है जो वीरशाहपुर में उतरने वाली है।

मुखबिर खास की इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम मुखबिर के साथ तत्काल वीरशाहपुर के लिए रवाना हुई। वीरशाहपुर से कुछ पहले ही सड़क के किनारे एक स्कार्पियो व एक मैक्सी पीकप गाड़ी खड़ी दिखायी दी जिसमें से कुछ लोगों द्वारा पेटियां उतारी जा रही थी। पुलिस टीम को अचानक से देखकर वे सभी लोग घबड़ाकर गाड़ी व पेटियां छोड़कर अलग-अलग दिशाओं में भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा दौड़ाकर 01 व्यक्ति को पकड़ लिया गया शेष व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। स्कार्पियो गाड़ी में से 21 पेटी व मैक्सी पीकप गाड़ी पर से 109 पेटी नकली देशी अवैध शराब बरामद की गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

 संतोष सिंह पुत्र राम सिंह नि0 बरुवारा दर्रा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।

*प्रकाश में आये अभियुक्तों का विवरणः-*

 प्रिंस सिंह पुत्र राम सिंह नि0 वीरशाहपुर थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़।
 नागेन्द्र सिंह उर्फ गुरु जी पुत्र तेज बहादुर नि0 बरुवारा दर्रा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।
 वीरेन्द्र सिंह उर्फ बब्बू पुत्र जगत बहादुर नि0 बरुवारा दर्रा थाना उदयपुर जनपद प्रतापगढ़।

*बरामदगीः-*

01. 130 पेटी नकली देशी अवैध शराब ( 5850 शीशी/200 मि0ली0)।
02. एक अदद मैक्सी पीकप गाड़ी नं0- यूपी 36 टी 2959।
03. एक अदद सफेद स्कार्पियो गाड़ी नं0- यूपी 51 एसी 1459।
04. 26220/-रु0 नगद बरामद।

*गिरफ्तारी का समय व स्थानः- रात्रि 11:30 बजे दिनांक 25.08.2019*

*पूछतांछ का विवरण-*

गिरफ्तार अभियुक्त संतोष सिंह ने पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ में बताया कि जो लोग मौके से फरार हो गये वो मेरे व्यवसायी साथी प्रिंस सिंह, नागेन्द्र सिंह व वीरेन्द्र सिंह थे। इसके अतिरिक्त चार लोग और थे जिन्हें प्रिंस सिंह ने बुलाया था मैं उन्हें नहीं जानता। हम लोग यह शराब जेठवारा में अवैध तरीके से बनाकर इसको बोतलों में भरकर इस पर सरकारी देशी शराब का रैपर लगाकर सील कर दिया जाता है। जो बिल्कुल असली की तरह दिखता है, जिसे असली बनाकर पैसे कमाने के लिए हम दुकानों व अन्य माध्यम से बेच देतें हैं। सभी रैपर होलोग्राम व कार्टन नकली है।

*पंजीकृत अभियोग-*

 मु0अ0सं0 172/19 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादवि व धारा 60/60ए आबकारी अधि0, धारा 63 कापी राईट एक्ट।