अयोध्या-जिलाधिकारी ने बकरीद के त्यौहार एवं सावन के अंतिम सोमवार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम मेला क्षेत्र में शाम 6:00 बजे बुलाई बैठक

0 177

- Advertisement -

अयोध्या के जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा बकरीद के त्यौहार एवं सावन के अंतिम सोमवार को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम मेला क्षेत्र में शाम 6:00 बजे बुलाई बैठक

  रिपोर्ट मनोज तिवारी अयोध्या

- Advertisement -

11 अगस्त 2019

जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा द्वारा बकरीद के त्योहार एवं सावन के अंतिम सोमवार को देखते हुए पुलिस कंट्रोल रूम मेला क्षेत्र में आज शाम 6:00 बजे बैठक बुलाई गई है तथा जिलाधिकारी द्वारा बकरीद के त्यौहार को विशेष रूप से देखते हुए नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या के कार्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गईphone 05278 223753 mob 9415716153 haiयह कक्ष दिनांक 12 अगस्त से प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हो जाएगा तथा आगामी 3 दिन तक चलेगा इसमें तीन अधिकारियों की shift war ड्यूटी भी लगाई गई है तथा इसके संबंध में अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर श्री वैभव शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को समय बाध्यता के साथ कार्य प्रारंभ करने के  निर्देश दिया है तथा यह भी कहा है कि जिन जिन अधिकारियों की पूरे जनपद में बकरीद के दिन मस्जिदों पर ईदगाह  पर ड्यूटी लगाई गई है वह अपनी ड्यूटी को पूरी मुस्तैदी के साथ करें अपने काउंटरपार्ट पुलिस अधिकारियों को से भी समन्वय स्थापित करें कोई इसमें समस्या हो तो अपर जिलाधिकारी को पुलिस नियंत्रण कक्ष को जिलाधिकारी कार्यालय को तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट वैभव शर्मा आवश्यक रूप से उपस्थित होने के लिए कहा है